Crude arrested for planning robbery
डकैती की योजना बनाते बदमाश गिरफ्तार
अलवर। जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डकैती की योजना बनाते हुए चार कुख्यात अंतर्राज्यीय बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने यूपी, हरियाणा और राजस्थान में चोरी की 18 वारदातें करना काबूल किया है। आरोपियों के कबजे से दो देशी कट्टे, चार जिंदा कारतूस और एक वाहन जबत किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिससे ओर बड़ी वारदात खुलने की उम्मीद है।देर रात मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि पुरानी सम्मनवास पुलिस चौकी के समीप खडे हैं। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेरा बंदी कर आरोपियों को पकडऩे की कोशिश की गई। पुलिस को देख आरोपितों ने वाहन भगाने का प्रयास किया लेकिन कुछ दूर बाद ही उनका वाहन पलट गया। वाहन पलटने के बाद भी आरोपितोंने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने चार बदमाशों मेहरबान खान, अस्सर खान, सुबाना और आमीन खान को दबोच लिया। उनकासाथी इसुफ खां भागने में कामयाब हो गया। पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है।
पुलिस उपाधीक्षक दक्षिण, आईपीएस अनिल बेनीवाल ने बताया कि आरोपित चोरी के वाहन में सवार होकर आए थे और उनकी योजना नौगांवां बैंक में डकैती की थी। इससे पहले ही वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
No comments:
Post a Comment