भिवाड़ी में लूट की घटना
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी स्थित गणपति मॉल में स्थित अंशुल ज्वैलर्स के यहां बदमाशों द्वारा बन्दूक की नोक पर की गई लूट की वारदात करने वालों का आज दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है और बदमाशों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।पुलिस के अनुसार बुधवार को करीब १४ लाख रुपए के गहनों से भरे बॉक्स लेकर लुटेरे फरार हो गए थे। बदमाशों ने दुकान में मौजूद एक ग्राहक के सिर पर भी बन्दूक के बट से वार कर उसे घायल कर दिया और उसका पर्स भी लेकर फरार हो गए।
हालांकि लूट की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और पुलिस इसी आधार पर जांच कर रही है। एएसपी राजेंदर सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सबसे अचंभे वाली बात यह है कि जिस जगह वारदात हुई वह भीड़भाड़ वाला इलाका है और पुलिस चौकी चहां से चंद कदमों की दूरी पर है।
अंशुल ज्वैलर्स के मालिक मनोज ने बताया की वह दुकान में बैठा दुकानदारी कर रहा था कि चार पांच नकाबपोश बदमाश दुकान में जबरन घुसे और फायर कर दिया। उन्होंने गार्ड के साथ भी मारपीट की। पहले तो उन्होंने माल निकालने के लिए कहा लेकिन जब नहीं निकाला तो फायर कर दिया। उनका निशान चूक गया नहीं तो जान चली जाती। इस पर जैसे ही आभूषणों से भरा बॉक्स निकाला बदमाश उसे छीनकर फरार हो गए। अंशुल ने बताया कि बॉक्स में 300 ग्राम सोना था। जिसकी कीमत करीब 10 लाख रूपए है। इसके अलावा बदमाश चांदी के आभूषण और नकदी भी ले गए हैं। कुल मिलाकर करीब १४ लाख रुपए की लूट हुई है।
इधर अलवर में स्वर्णकार समाज ने घटना के प्रति आक्रोश जताया है और पुलिस से शीघ्र ही बदमाशों को पकडऩे की मांग की है। अलवर स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष शीशराम सोनी ने बताया कि ऐसी वारदातें होना पुलिस व्यवस्था की पोल खोलता है। उधर भिवाड़ी में भी स्वर्णकार समाज की ओर से आक्रोश जताया गया है।
No comments:
Post a Comment