भिवाड़ी व्यापार महासंघ की ओर से विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि बंद का आह्वाहन एक नवम्बर को भिवाड़ी में ज्वैलर्स की दुकान में दिन दहाड़े लूट की घटना के विरोध में किया गया है। पुलिस दस दिन बाद भी लुटेरों का सुराग तक नहीं लगा पाई है। इससे यह पता चलता है कि भिवाड़ी में बढ़ते अपराधों के प्रति पुलिस गंभीर नहीं है।
बंद को भिवाड़ी उत्पादक संघ, भिवाड़ी कपड़ा व्यापार संघ, भिवाड़ी ज्वैलर्स संघ, भिवाड़ी हार्डवेयर ऐसोसिएशन सहित अनेक व्यापारिक संगठनों ने समर्थन दिया है। उल्लेखनीय है कि एक नवम्बर को भिवाड़ी में सरे बाजार अंशुल ज्वैलर्स के यहां हथियार बंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस लूट में १४ लाख के आभूषण लुटेरे हथियार की नोंक पर लूट ले गए। इस संबंध में मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस अभी तक लुटेरों का सुराग नहीं लगा पाई है। व्यापारियों का कहना है कि जब तक पुलिस लुटरों को गिरफ्तार नहीं कर लेती तब तक बंद रखा जाएगा।
No comments:
Post a Comment