शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश बावलिया ने बताया कि फिल्म पद्मावती में हिन्दूराज घराने की रानी के चरित्र का जिस ढंग से चित्रण किया गया है उस पर शिवसेना की नाराजगी है। शिव सेना के जिला प्रमुख मुकेश बावलिया ने बताया कि उनका संगठन इस फिल्म के प्रदर्शन के खिलाफ है। इस फिल्म प्रदर्शन का विरोध कर रही श्री राजपूत करणी सेना के आंदोलन का शिव सेना पूर्ण रूप से समर्थन करती है। जहां जहां आवश्यकता होगी शिव सेना फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन विरोधी आंदोलन का सहयोग करेगी। शुक्रवार को अलवर कलक्ट्रेट पर होने वाले इस फिल्म के विरोध प्रदर्शन में शिव सैनिक भी शामिल होंगे।
उधर राजपूत करणी सेना की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि करणी सेना की ओर से शुक्रवार को पद्मावती के प्रदर्शन पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की जाएगी। यह प्रदर्शन कलक्ट्रेट के गेट पर शुक्रवार सुबह ११ बजे से किया जाएगा। उधर विहिप के जिला मंत्री प्रेम सिंह राजावत ने बताया कि प्रदर्शन में अन्य संगठनों के लोग भी शामिल होंगे। इनमें विहिप, बजरंग दल, शिवसेना और राजपूत करणी सेना प्रमुख हैं। उन्होंने अन्य हिंदु संगठनों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment