एमआईए एसएचओ को हटाने की मांग
अलवर। अलवर शहर में यूथ कांग्रेस के एक नेता पर पुलिस की बर्बरता की कहानी जहां उसकी पीठ कह रही है वहीं कांग्रेस इस मुद्दे पर धरने पर बैठ गई। सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा छाया हुआ है। उधर कांग्रेसियों का कहना है कि जब तक एमआईए थानेदार को हटाया नहीं जाता आन्दोलन जारी रहेगा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली ने बताया की यूथ कांग्रेस विधानसभाध्यक्ष जुबेर खान का कहना है कि अपहरण के किसी मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को एएसपी पारस जैन ने अपने कार्यालय में बुलाया था। जब वह वहां पहुंचा तो उन्होंने उसे एमआईए थाना प्रभारी पवन चौबे से मिलने को कहा। इस पर जुबेर खान एमआईए थाने पहुंचा। थाने में थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की। जुबेर को शनिवार को यहां सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उसकी पीठ पर पुलिस की मार के निशान भी हैं| जूली ने बताया की इस सम्बन्ध में आई पी एस बेनीवाल से बातचीत की थी लेकिन वार्ता विफल हो गई। वे एमआईए थाना प्रभारी को निलंबित या एपीओ करने को राजी नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सोमवार को जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद भी यदि पुलिस नहीं मानती है तो आंदोलन की आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि थाना प्रभारी ने जुबेर खान के साथ मारपीट और गलत व्यवहार किया। उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि जब तक इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं होती और एमआईए थाना प्रभारी को हटाया नहीं जाता आंदोलन जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment