स्कीम संख्या दो स्थित गुरुद्वारे में चल रहे कार्यक्रम में की शिरकत
अलवर शहर के स्कीम संख्या दो स्थित गुरुद्वारे में प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान बालकनाथ अपने कुछ समर्थकों के साथ पांडाल में पहुंचे। वहां उन्होंने पंजाबी में भाषण भी दिया। बालकनाथ ने कहा कि संत समुदाय सिख समुदाय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता आया है। उन्होंने सिख बंधुओं को प्रकाश पर्व की बधाई भी दी। मंच से बालकनाथ ने न तो राजनीतिक बात की न ही सरकार की योजनाओं का गुणगान किया। लेकिन बालकनाथ का यहां आना चुनाव का संदेश दे गया।
No comments:
Post a Comment