बाडमेर। सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी गुरुवार को एक दिवसीय बाड़मेर के दौरे पर आएगी। इस दौरान कमेटी के सदस्य वायुसेना एवं सेना के अलावा सीमावर्ती इलाकों के सुरक्षा बिन्दुओं की जांच पड़ताल करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि सुरक्षा संबंधित स्टेडिंग कमेटी मेजर जनरल बी.सी.खंडूरी के नेतृत्व में 9 नवंबर को सुबह 8.30 बजे जैसलमेर से रवाना होकर 11 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।
इसके बाद सुबह 11.15 से दोपहर एक बजे तक वायुसेना स्टेशन उत्तरलाई एवं सैन्य इलाकों का दौरा करेगी। कमेटी सदस्य इसके उपरांत दोपहर 3 बजे से 5 बजे के मध्य सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर सुरक्षा से जुड़े बिन्दुओं पर विचार-विमर्श करेंगे। इसके उपरांत शाम 5 बजे कमेटी सदस्य जोधपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
No comments:
Post a Comment