अलवर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बैठक में मौजूद
अलवर में चल रही बैठक
अलवर। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सोमवार को यहां प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधराराजे, प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी सहित अनेक मंत्री और भाजपा के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे। इस बैठक से पहले जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दीप प्रज्वलन केबाद मीडिया को बैठक में जाने की अनुमति नहीं दी गई और अंदर बैठक में चुनावी रणनीति पर मंथन चलता रहा। सूत्रों के अनुसार बैठक में जीएसटी और नोटबंदी जैसी योजनाओं को किस तरह सफल दिखाया जाए इस पर भी मंथन हुआ। साथ ही कबड्डी के जरिये यूथ को जोडऩे की बात कही गई। बैठक पूरी तरह राजनीतिक थी जिसे संगठनात्मक रूप दिया गया। उल्लेखनीय है कि सांसद चांदनाथ की मृत्यु के बाद अलवर सांसद का पद खाली हो गया है और यहां उपचुनाव होने हैं। इसे लेकर ही भाजपा ने अपना पूरा जोर अलवर पर लगाया हुआ है।
होने लगी जनता की सुनवाई
जनता की बातों पर ध्यान नहीं देने वाले नेता अब जनता की बातें सुनने लगे हैं। क्योंकि उन्हें अहसास हो गया है कि यदि अब भी सुनवाई नहीं की गई तो इस बार दिवाली जनता ही मनाएगी। इसी को लेकर शहर में सफाई होने लगी है और सड़कें भी बनने लगी हैं। बात सही साबित हो रही है कि चुनाव विकास लेकर आता है।इस बैठक में सांसद ओम माथुर, प्रदेश कार्यसमिति के पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष पंडित धर्मवीर शर्मा सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment