संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा गंभीर रूप से झुलसी
अलवर। अलवर में शुक्रवार को एक स्कूली छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई। इस मामले में अभी सही कारणों का पता नहीं चला है लेकिन छात्रा को उपचार के लिए सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है।
पुलिस के अनुसार बख्तल की चौकी के समीप रहने वाली यह छात्रा शुक्रवार को सुबह झुलस गई। परिजन इसे तुरंत मित्तल अस्पताल में उपचार के लिए लेकर आए। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत ही सरकारी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। इस छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। छात्रा के साथ मौके पर अस्पताल में मौजूद लोगों ने मामले में चुप्पी साध रखी है। उनका कहना है कि गैस पर खाना बनाते समय यह झुलस गई।
No comments:
Post a Comment