पुलिस ने किया गिरफ्तार, शाम को करेगी खुलासा
अलवर। अलवर के शिवाजी पार्क कॉलोनी के 4 क 54 में पांच जनों की हत्या के मामलों में पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामले में पूछताछ जारी है। अभी तक के अनुसंधान के अनुसार मामले में मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी मुख्य आरोपित हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पत्नी संतोष, उसका प्रेमी हनुमान और अन्य साथी दीपक और कपिल शामिल हैं। दीपक और कपिल गाजूकी के रहने वाले हैं और उन्हें वहीं से गिरफ्तार किया गया है। जबकि हनुमान कराटे कोच है और उसे उदयपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का है। इस मामले में पुलिस को आशंका है कि और भी लोग इस हत्याकांड में शामिल हो सकते हैं। पूरे मामले में पुलिस ने कई जगह दबिश दी और मोबाइल डीटेल्स खंगालने के बाद आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में पुलिस ने आज शाम को पांच बजे प्रेस कान्फ्रेंस करके खुलासा करने का मैसेज गु्रप्स में डाला है। यह समाचार न्यूज सपाटा के सूत्रों पर आधारित है। इसमें परिवर्तन संभावित है।
No comments:
Post a Comment