रोटरी क्लब की ओर से आयोजित किया गया था एक कार्यक्रम
अलवर। अलवर शहर विधायक शनिवार को एक कार्यक्रम में व्यापारियों के लिए कड़वी दवा दे गए। साथ ही उन्होंने अभिभावकों की भी खिंचाई की। शनिवार को शहर के पास स्थित रूपवास में जगन्नाथजी के मंदिर स्थित राउमावि में नेकी की दीवार की शुरूआत पर अलवर रोटरी फोर्ट क्लब की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल थे।
यहां मंच से मांग उठी कि स्कूल की चारदीवारी कराई जाए और संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएं। कार्यक्रम में शहर का व्यापारी वर्ग भी मौजूद था। इस पर विधायक ने कहा कि टैक्स कोई नहीं देना चाहता, संसाधन सभी चाहते हैं। जिस देश का कर ढांचा मजबूत होता है वह देश मजबूत होता है। इसलिए कर देने में आनाकानी नहीं करें और देश को मजबूत करें।
इसी कार्यक्रम में विधायक ने स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों के अभिभावकों को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि सरकारी स्कूल में कितनी ही सुविधाएं दे दो लेकिन लोग बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं। चाहे वह स्कूल दो कमरों में ही चल रहा हो और उस स्कूल के टीचर्स योग्य ही न हों। जबकि सरकारी स्कूल में पूरे संसाधन कमरे और योग्य शिक्षकों के बाद भी लोग सरकारी स्कूलों में बच्चों को नहीं पढ़ाना चाहते। विधायक ने कहा कि यह मतिभ्रम है। इसे दूर करना होगा।
रोटरी क्लब की तारीफ के बांधे पुल
विधायक बनवारी सिंघल ने कार्यक्रम में रोटरी क्लब की तारीफ के पुल बांधे। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब पूरे प्रदेश में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है। यह अच्छी बात है। शिक्षा के लिए रोटरी क्लब की ओर से किए गए कार्य शिक्षा और संस्कृति में बदलाव के वाहक बनकर उभरते हैं। इसी बीच उनकी कई बार जुबान भी फिसली। वे रोटरी क्लब की जगह लायन्स क्लब का नाम ले गए और फिर विनम्रता से माफी भी मांग ली।इस अवसर पर रोटरी क्लब अलवर फोर्ट के पवन खंडेलवाल, संस्था प्रधान अशोक यादव, पार्षद सीताराम चौधरी, राजेश लवाणिया, कृषि विभाग के उप परियोजना निदेशक राजवीर सिंह, सुलील सिंघल, रोबिन झिरीवाल सहित रोटरी क्लब के अनेक सदस्य, संस्था स्टाफ सदस्य, बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment