रोटरी क्लब ने शुरू की नेकी की दीवार
जी हां यह गोसिप नहीं। सच बात है। अलवर में रोटरी क्लब अलवर फोर्ट की ओर से नेकी की दीवार कार्यक्रम शुरू किया गया है। यहां क्लब की ओर से तथा अन्य भामाशाहों की ओर से जरूरत का सामान उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल दो दिन आप यह सामान रूपबास स्थित जगन्नाथजी के मंदिर ग्राउंड से ले सकते हैं। क्लब के पवन खंडेलवाल ने बताया कि यदि किसी के पास फालतू चीजें हैं और वो उनके काम नहीं आ रही हैं तो वे उन्हें यहां छोड़ सकते हैं। जिन्हें जरूरत होगी वो ले जाएंगे। इस तरह मानवता की सेवा की जा सकती है।
क्लब के अमित ने बताया कि दो दिन बाद इस सामान को शहर में अन्य स्थान पर स्थानांन्तरित कर दिया जाएगा। इस तरह अलग अलग जगह सामान उपलब्ध कराया जाएगा ताकि लोगों को अधिक से अधिक इसका लाभ मिल सके। नेकी की दीवार की शुरूआत का कार्यक्रम शनिवार को यहां जगन्नाथजी के मंदिर स्थित राउमावि में किया गया था। उद्घाटन विधायक बनवारी लाल सिंघल ने किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब अलवर फोर्ट के पवन खंडेलवाल, संस्था प्रधान अशोक यादव, पार्षद सीताराम चौधरी, राजेश लवाणिया, कृषि विभाग के उप परियोजना निदेशक राजवीर सिंह, सुलील सिंघल, रोबिन झिरीवाल सहित रोटरी क्लब के अनेक सदस्य, संस्था स्टाफ सदस्य, बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में सामान उपलब्ध कराने वाले भामाशाहों, सहयोग के लिए हैल्पिंग हैंड्स को सम्मानित भी किया गया। इसके बाद बच्चों को शैक्षिक सामग्री वितरित की गई।
No comments:
Post a Comment