प्रदेशाध्यक्ष ने बुलाई प्रेस कान्फ्रेंस और दी सफाई
अलवर। भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह के बेट पर लगे आरोपों का खौफ यहां अलवर में हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भी नजर आया। इस मामले पर प्रदेश अध्यक्ष बैठक के बाद मीडिया के सामने सफाई पेश करते नजर आए। उन्होंने कहा कि अमित शाह के पुत्र पर लगे आरोप झूठे हैं और इस संबंध में संबंधित पोर्टल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले सीएम वसुंधरा राजे की मौजूदगी में हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भी यह मुद्दा छाया रहा। इससे पूर्व बैठक में करीब ढाई सौ पदाधिकारी शामिल हुए और चुनावी तथा संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई।
इसके अलावा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अलवर व अजमेर लोकसभा एवं माण्डलगढ़ विधानसभा उपचुनाव में निश्चित रूप से विजयी होंगे। राजस्थान के प्रदेश सह-प्रभारी गोपाल शेट्टी ने केन्द्र सरकारी की योजनाओं पर बातचीत की। उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने विशेष रूप से जी.एस.टी. पर हुए परिवर्तनों की जानकारी दी। संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने कहा कि समाज का कोई अंग पराया, दूर, अछूत नहीं हैं, सभी को गले लगाना चाहिए।
बैठक में राष्ट्रीय सह-महामंत्री (संगठन) व्ही.सतीश, प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर, प्रदेश सह-प्रभारी गोपाल शेट्टी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, अरुण चतुर्वेदी, राजेन्द्र राठौड़, यूनुस खान उपस्थित रहे।
भाजपा मीडिया सम्पर्क विभाग प्रमुख आनन्द शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर केरल में हो रही हिंसा के विरोध में राजस्थान के हर जिले में 13 से 16 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment