कृषि राज्य मंत्री ने किया खाद-बीज-कीटनाशक डिप्लोमा विवरणिका का विमोचन
अलवर| भारत की प्रसिद एंव भारत सरकार एंव यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त लिंग्याज विश्वविधालय फरीदाबाद द्वारा संचालित पाठ्यक्रम खाद-बीज एंव कीटनाशक व्यवसाय के संचालन के लिए आवश्यक कृषि संबंधित विषयो मे एक वर्षीय डिप्लोमा के "विवरणिका" का विमोचन गुरुवार दिनांक 5 अक्टूबर 2017 को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा गणेशीलाल मेमोरियल कृषि महाविधालय किशनगढ़बास अलवर राजस्थान के केम्पस मे किया गया|
विमोचन से पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का स्वागत उपप्रधान किशनगढ़बास श्रीकिशन गुप्ता एंव उपजिला प्रमुख अलवर रमन गुलाटी ने किया| स्वागत के दोरान कॉलेज निदेशक डॉ अरविंद अग्रवाल एंव प्रधानाचार्य डॉ ए के पाठक मोजूद रहे| कृषि राज्य मंत्री शेखावत ने महाविधालय के छात्रो को संभोदित करते हुए कहा कि देश के विकास का रास्ता किसान के घर से जाता है, हम सबको मिलकर देश के किसान के हितो को ध्यान मे रखते हुए कार्य करना होगा| साथ ही किसानो को कृषि क्षेत्र मे आधुनिक संसाधनो का इस्तेमाल कर ज़्यादा लाभ कमाने के लिए प्रेरित व शिक्षित करना होगा| शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2022 तक किसान की आय दुगनी करने का संकल्प लिया है| ऐसे मे हम सबको मिलकर देश के प्रधानमंत्री का सपना पूरा करना है|
गोरतलब है कि भारत सरकार के कृषि एंव किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा 1 फ़रवरी 2017 को जारी अधिसूचना के तहत कृषि क्षेत्र मे कार्य करने वाले खाद-बीज एंव कीटनाशक व्यवसाय से जुड़े हुए सभी फुटकर विक्रेताओ या डीलर्स को अनिवार्यता के तहत अनुपालन के लिए दो वर्ष की अवधि दी गयी है| किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विशिवधालय या संस्थान से कृषि या उधान कृषि या जुड़े विषयो मे एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम किया जाए| जिसमे पादप संरक्षण एंव कीटनाशी प्रबंध पर पाठ्यक्रम भी सम्मिलित हो| यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त लिंग्याज विश्वविधालय फरीदाबाद द्वारा संचालित पाठ्यक्रम खाद-बीज एंव कीटनाशक व्यवसाय के संचालन के लिए एक वर्षीय डिप्लोमा करवाया जा रहा है|
No comments:
Post a Comment