यहां हम बात कर रहे हैं पुलिस की ओर से एक महिला को दिए गए पांच लाख रुपए की। आमतौर पर जहां पुलिस पैसे लिए बिना काम नहीं करती वहीं पुलिस ने इस बार पैसे देने का काम किया है। वह भी पूरे ५ लाख २१ हजार रुपए। आखिर इतने रुपए इस महिला को क्यों दिए गए और यह पुलिस आखिर है किस थाने की।
तो हम बता दें कि यह पुलिस है जोधपुर के उदयमंदिर थाने की। बात दरअसल यूं है कि उदयमंदिर थाने में एक महिला कांस्टेबल तैनात थी। उसका नाम है विश्ना विश्नोई। इस महिला कांस्टेबल को कैंसर हो गया और उसे उपचार के लिए भर्ती कराना पड़ा।
कैंसर के उपचार और आर्थिक तंगी ने महिला कांस्टेबल और उसके परिवार को तोड़ के रख दिया। तभी पुलिस इस महिला साथी की मदद के लिए सामने आई। उदयमंदिर थाना स्टाफ एसीपी एडीसीपी और डीसीपी ने मिलकर इस महिला कांस्टेबल को पूरे 5 लाख 21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।
No comments:
Post a Comment