मौका मिलता तो एक हत्या और कर देती तीन हत्या कर चुकी गीता
गीता ने क्या बताया पुलिस को
पुलिस कस्टड़ी में अरोपित गीता ने पुलिस को बताया कि उनका प्लान चार जनों की हत्या करने का था। जिसमें से तीन हत्याएं कर चुके थे। गीता अपने नौकर और भाई के साथ मिलकर सास ससुर और जेठ की हत्या कर चुकी थी। अब बारी उसकी ननद की थी। लेकिन वह उनके चंगुल में नहीं फंस पाई और इससे पहले ही गीता पकड़ी गई। आरोपित चार दिन के रिमांड पर हैं।ऐसे खुला राज
पूछताछ में तो गीता ने जो बताया उसके अलावा भी कुछ और बातें सामने आई हैं। एएसपी पारस जैन ने बताया कि आरोपित हत्या के बाद शवों को बोरों में भरने के लिए चार बोरे और चार रस्सियां खरीद कर लाए थे। इससे साबित होता है कि वे चार हत्याएं करना चाहते थे।उल्लेखनीय है कि अलवर जिले के रामगढ़ थाना इलाके के चंडीगढ़ अहीर में दो अधजले शव मिले थे। इसके अलावा एक शव हरियाणा में मिला था। तीनों एक ही परिवार के थे और हत्यारे भी उसी परिवार के हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपित गीता उसके भाई और नौकर को गिरफ्तार किया था। गीता ने ससुर सतपाल सास पुष्पा और जेठ पंकज राजपूत की हत्या कर दी थी। इसमें उसके भाई समरपाल और नौकर विकास की मदद से ठिकाने लगाने की कोशिश की। पुलिस की सक्रियता से वह अपने साथियों के साथ पकड़ी गई। फिलहाल तीनों अरोपित पुलिस रिमांड पर हैं।
No comments:
Post a Comment