राजएपकॉन-2017 का आयोजन
इसके बाद सेमीनार के चेयरमैन डॉ जीएस सोलंकी और साइंटीफिक सेशन के चेयरमैन डॉ एसएस माथुर ने अतिथियों का स्वागत किया। पहले दिन करीब 650 डॉक्टर्स ने सेमीनार में भाग लिया।
साइंटीफिक सेशन में दिल्ली के कॉर्डियोलोजिस्ट डॉ एससी मनचंदा ने चिकित्सा और योग के माध्यम से ह्रद्य संबंधित रोगों को दूर कर स्वस्थ जीवन जीने के तरीकों के बारे में बताया। इसके बाद डॉ दीपक जमानी ने डायबिटीज और नपुंसकता के बारे में बताया। डॉ अमरिन्दर पूरी में प्रदाहक और आंतों में सूजन आदि के बारे में जानकारियां दी। डॉ रमन शर्मा ने स्क्रब टायफस और इसके उपचार के बारे में नई तकनीक की जानकारी दी। इनके अलावा भी अलग अलग सेशन्स के माध्यम से देशभर के फिजीशियन्स ने चिकित्सा विज्ञान और नई तकनीक के बारे में अपने अपने पेपर पढ़े। इस अवसर पर सेमीनार के को चेयरमैन डॉ एस सी मित्तल, सेविनियर समिति के चेयरमैन डॉ केके शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ मुकेश गुप्ता सहित काफी संख्या में डॉक्टर्स मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment