ग्रीमीण पहुंचे शिकायत लेकर तहसील कार्यालय
ग्रामीणों का कहना है कि राशन डीलर इब्राहिम खान ने पिछले कई माह से गरीबों को मिलने वाला खाद्यान व मिट्टी का तेल हड़प रहा है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि राशन डीलर को राशन का गेहूं और केरोसिन ग्राम नाहरपुर में भी बटना चाहिए लेकिन वह तो अपने ही गांव पट्टी जोडिय़ां में भी नहीं बांट रहा है।
सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने राशन दुकान पर पहुंचकर जब इब्राहिम से राशन बांटने को कहा तो वह दुकान छोडक़र भाग गया। ग्रामीणों ने कुछ इंतजार किया लेकिन वह नहीं आया तो नारेबाजी शुरू कर दी और शिकायत लेकर उपतहसील कार्यालय पहुंचे। वहां नायब तहसीलदार घमंडीराम मीणा से पिछले कई महीने का राशन बंटवाने तथा राशन डीलर के खिलाफ कारवाई की मांग की।
ग्रामीण हरिकिशन, भगवान, दिनेश, मगरा खां, गोविंद घनश्याम आदि ने बताया कि राशन डीलर डीएसओ की शह पर राशन की कालाबाजारी कर रहा है और राशन बांटने की कहने पर धमकी देता है। ग्रामीणों ने राशन डीलर का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment