मोटे बजट वालों के लिए सबसे बढिय़ा है यह नया स्मार्ट फोन
Sony Xperia XA1 Dual (Black, 32GB)
दोस्तों मोबाइल के बिना आजकल जीवन अधूरा लगता है। कम्यूनिकेशन का सबसे बढिय़ा साधन आजकल मोबाइल ही है। रोजाना बाजार में नए नए मोबाइल आते हैं और हम कन्फ्यूज रहते हैं कि कौन सा मोबाइलन खरीदें। आज हम बता रहे हैं इस नए मोबाइल के बारे में। अगर आप कुछ अधिक खर्च कर सकते हैं तो यह मोबाइल आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
इस मोबाइल के फीचर्स
इस फोन का नाम है सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड वन। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है और इसमें मेगापिक्सल का कैमरा है जो कि फोटोग्राफी के लिए बढिय़ा कैमरा साबित हो सकता है। इसमें दिया गया रीयर कैमरा 960 फ्रेम प्रति सैकंड की स्पीड से स्लो मोशन की वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है। इससे आप 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है यानि आप बढिय़ा सेल्फी ले सकते हैं। इसका प्रोसेसर 64 बिट क्वालकॉम स्नैप ड्रैगन 835 है। यह मोबाइल स्पीड़ को आपके लायक बनाए रखता है।
मोबाइल के विशेष फीचर
चार जीबी रैम के साथ इस फोन में 5.2 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है। साथ ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा भी दी गई है। इसका इंटरनल स्टोरेज 54 जीबी का है जिसे 256 जीबी तक एक्स्टेंड किया जा सकता है। पावर बटन में फिंगर प्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। यानि आप चाहें तो इसे अपनी अंगुली के निशान से लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। बैटरी 2700 एमएएच की क्विक चार्ज के साथ है। इसके अलावा 4जी वोल्टी और अन्य वाईफाई ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं तो इसमें हैं ही। इस फोन को खरीदने के लिए आपको करीब 45000 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।
No comments:
Post a Comment