कड़बी से भरे ट्रेक्टर में आग लगी
अलवर। अलवर जिले के हरसौली में रविवार को आर्य समाज के पास कडबी से भरे ट्रेक्टर में आग लग गई। जिससे कड़बी जल गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।जानकारी के अनुसार हरसौली के आम रास्तों के बिजली के तार नीचे तक लटके हुए हैं। इनसे आए दिन हादसे का खतरा बना रहता है। हरसौली सरपंच हरि राम सैनी ने बताया की यह ट्रेक्टर बीबीरानी फाटक से रामनगर होते हुए गढ़ी महेश्वरी जा रहा था। विद्युत लाईन ढीली होने के कारण ट्रेक्टर पर ओवरलोड कडबी बिजली के तारों से छू गई जिससे आग लग गई। उन्होंने बताया कि विद्युत निगम को कई बार बताया कि तार कसवाएं लेकिन सुनवाई नहीं होती।
उधर जैसे ही ट्रेक्टर में आग लगी तो ग्रामीण एकत्र हो गए और आग पर काबू पाया। इस अवसर पर ग्रामीण मौजूद राकेश दहिया, नरेश ठेकेदार, गीला दहिया, मुनेश सैनी, भगवान, दीपक दहिया, काला, सुरेन्द्र चौधरी, दीपचंद दहिया, जसबीर दहिया, हरिराम नम्बरदार आदि ने आग पर काबू पाया।
No comments:
Post a Comment