पुलिस जांच हुई मृतक के परिजनों पर केन्द्रितचार बच्चों सहित पांच जनों की हत्या का मामला
अलवर। राजस्थान के अलवर शहर के शिवाजी पार्क में चार बच्चों सहित पांच जनों की हत्या के मामले में अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने हत्यारों का पता लगाने के लिए पूरा जोर लगा रखा है और फिलहाल जांच पूरी तरह मृतक के परिजनों पर केन्द्रित है। इसमें मृतक की पत्नी और भाई से पूछताछ की जा रही है। उधर मृतक बनवारी का भाई मुकेश अभी तक संपर्क में नहीं आया है। आईजी हेमन्त प्रियदर्शी भी मामले के खुलासे के लिए अलवर में डेरा डाले हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि अलवर में तीन अक्टूबर को बनवारी लाल शर्मा सहित चार बच्चों की उन्हीं के घर में सोते समय गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। जबकि मृतक की पत्नी साली और उसका एक मंदबुद्धि पुत्र ऊपर सोए हुए थे, जबकि सभी मृतक मकान में नीचे सोए हुए थे।
स्कूटी मिली कृषि उपज मंडी के पास और चाबी घर में टंगी थी
मृतक के परिवार में से स्कूटी गायब हो गई थी लेकिन इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई। पुलिस का कहना है कि स्कूटी की चाबी घर में ही टंगी मिली है और स्कूटी तीन दिन से गायब थी। इस स्कूटी का उपयोग बनवारी किया करता था। यह स्कूटी पुलिस को एनईबी में कृषि उपज मंडी के पास लावारिस अवस्था में मिली है।
सांसद उपचुनाव का प्रेशर पुलिस पर
अलवर में सांसद पद के लिए उप चुनाव भी होना है। इसके लिए लगातार राजनीतिक नेता अलवर में आ जा रहे हैं। उधर जनता में मामले का खुलासा नहीं होने पर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ऐसे में भाजपा चाहती है कि मामले का जल्द से जल्द खुलासा हो ताकि कानून व्यवस्था उपचुनाव में मुद्दा नहीं बने। जबकि अन्य संगठन इस मामले में मुखर होने लगे हैं और पुलिस से मामले का शीघ्र खुलासा करने की मांग भी करने लगे हैं। ऐसे में पुलिस पर मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने का प्रेशर भी है।
परिजनों पर शक की सुई
इस मामले में जांच कर रही पुलिस टीम के सूत्रों का कहना है कि मृतक का भाई मुकेश अभी घर नहीं लौटा है। वह किसी काम से मारवारड में है और उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। दूसरा स्कूटी का बाहर मिलना भी शक पैदा करता है। इस मामले में मृतक की पत्नी संतोष, साली कविता और भाई मुकेश से भी पूछताछ की जानी है।हिन्दुस्थान समाचार/पूनम सोनी
No comments:
Post a Comment