इस ताऊ ने तीस हजार रुपए में बेच दी भतीजी - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 28, 2017

इस ताऊ ने तीस हजार रुपए में बेच दी भतीजी

इस ताऊ ने तीस हजार रुपए में बेच दी भतीजी

अलवर। कलयुगी ताऊ ने अपनी भतीजी को महज तीस हजार रुपए के लिए अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह को बेच दिया। इसके बाद वहशी दरिन्दों ने इस नाबालिग के साथ जो किया उससे मानवता शर्मसार हो गई। अलवर में मानव तस्करी यूनिट ने इस अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नाबालिग को बचा लिया है। इस गिरोह में राजस्थान उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के लोग जुड़े हुए हैं।

सहमी हुई यहां मिली नाबालिग

अलवर पुलिस के अनुसार नाबालिग को अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना इलाके के गांव बड़बरा में कैद किया हुआ था। जिसे पुलिस ने मुक्त करा लिया है।

चार मानव तस्कर गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने बडबरा के विश्राम पुत्र श्योदान गुर्जर, विजय पुत्र गोविंद गुर्जर निवासी जटवारी, शेरगढ़ थाना मथुरा, उत्तरप्रदेश, अमल्ली पुत्र भग्गू सहरिया निवासी इनचिया थान रन्नौद शिवपुरी, मध्यप्रदेश और त्रिभानसिंह पुत्र देवीलाल खंगार परिहार निवासी तेंदुआ, जिला शिवपुरी, मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है। अमल्ली नाबालिग का ताऊ है और त्रिभानसिंह तेंदुआ का सरपंच रह चुका है। पुलिस इस प्रकरण में अभी रघुराज पुत्र भाभूति सहरिया निवासी इनचिया जिला शिवपुरी, मध्यप्रदेश की तलाश कर रही है।

बचपन में छोड़ गई मां और बाप हो गया फरार

नाबालिग मध्यप्रदेश के इनचिया गांव जिला शिवपुरी की रहने वाली है। नाबालिग की उम्र १५ वर्ष है। उसकी मां की मौत करीब दस वर्ष पूर्व हो गई थी। उसके पिता तब ही घर छोडक़र चले गए और वापिस नहीं लौटे। इसके बाद ताऊ रमल्ला के पास ही नाबालिग रह रही थी।

कैसे पहुंची बड़बरा

नाबालिग ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके ताऊ ने उसे मथुरा में लाकर विजय को बेच दिया। विजय उसे मोटरसाइकिल पर अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना इलाके के गांव बड़बरा ले आया और उसे विश्राम गुर्जर को बेच दिया। विश्राम ने उसे अपने घर में कैद कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वह मौका देखकर कैद से भाग निकली और पुलिस तक पहुंच गई। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करा बयान दर्ज कर लिए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad