हिचकी से हैं परेशान तो करें ये उपाय तुरंत मिलेंगे फायदे
दोस्तों कहा जाता है कि हिचकी आने का अर्थ है कि हमें कोई याद कर रहा है। लेकिन कई बार हिचकी आने के कारण परेशानी भी हो जाती है। यह हिचकी इतनी अधिक हो जाती है कि चैन नहीं मिलता। लेकिन आज हम आपको ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिसे करने से आपकी हिचकी तुरंत बंद हो जाएगी।
हिचकी सताए तो पोदीना चबाएं
कई बार हिचकी काफी तेज और काफी अधिक आती है। इससे राहत के लिए तुरंत ही हरे पुदीने की करीब पच्चीस तीस पत्तियां दस दस ग्राम मिश्री सौंफ और कालिमिर्च के तीन चार दानों के साथ पीस लें। इसके बाद इसे सूती कपड़े में डालकर इस मिश्रण को निचोड़ कर इसका रस निकाल लें। अब इस रस में से एक चम्मच रस को गुनगुने पानी में डालकर या गुनगुने पानी के साथ लें। हिचकी बंद हो जाएगी।यह उपाय भी कर के देखें
हिचकी अधिक आने से परेशानी होना स्वाभाविक है। जिसे हिचकी आ रही हो उसे अचानक ऐसी बात कहें जिससे वह चौंक जाए। या फिर चुपके से उसके पीछे जाकर उसे डारा दें। इससे हिचकी तुरंत बंद होती है। दादी नानी ऐसे उपाय कर हिचकियां बंद कर देती थी।दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। अच्छी लगी तो लाइक ओर शेयर कीजियेगा। इसी तरह की अन्य पोस्ट पढऩे के लिए हमसे जुडऩे के लिए हमें फॉलो करें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment