पहलू खां के मामले में बहरोड़ में मचा बवाल
अलवर जिले में गौ-तस्कर पहलू खान की मौत के मामले में कुछ आरोपितों को क्लीनचिट देने के बाद मामला फिर गर्मा गया है। उधर दूसरी तरफ पहलू खां की मौत के विरोध में पूर्व आईएएस हर्षमंदर की कारवां-ए-मोहब्बत यात्रा जब शुक्रवार को बहरोड़ पहुंची, तो वहां तनाव के हालात पैदा हो गए। जिसे पुलिस ने मशक्कत से काबू किया। क्योंकि वहां भी हिंदु संगठन इस यात्रा का विरोध कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों ने हर्षमंदर को घटनास्थल पर जाने की अनुमति नहीं दी है। इसके बाद हर्षमदंर ने अपने साथियों के साथ घटना स्थल से पहले जागूवास चौक पर ही फूल चढ़ाए। फूल चढ़ाने के बाद वे वहीं बैठ गए। वहां पुलिस अधिकारियों के साथ उनकी बहस भी हुई। काफी देर बहस होने के बाद हर्षमंदर अपने साथियों के साथ वहां से जयपुर के लिए रवाना हो गए।गौरतलब है कि इसी वर्ष एक अप्रेल को अलवर के बहरोड़ में गौवंश ले जा रहे कथित गौतस्करों के साथ कथित गौरक्षकों ने मारपीट की थी। जिसमें पहलू खान की मौत हो गई थी। पहलू खान के साथ गाड़ी में 15 लोग और थे, जिनके साथ मारपीट की गई थी।
गुजरात कैडर के रिटायर्ड आईएएस हर्षमदंर करीब 40 लोगों के साथ इस यात्रा पर निकले हैं। शुक्रवार सुबह अलवर से बहरोड़ रवाना होने से पूर्व हर्षमंदर ने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों और दलित लोगों पर हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। गौरतलब है कि पुलिस जांच में कहा गया है जिन लोगों पर पहलू खान के साथ मारपीट का आरोप था वह उस वक्त घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं थे।
No comments:
Post a Comment