बंद दरवाजों के पीछे का सच जानकर हैरान रह गए लोग
हरियाणा के रोहतक और सोनीपत जिलों में कुछ ऐसा हुआ कि जिसे सुनकर सब हैरान रह गए। गनीमत रही कि समय पर सतर्कता दल पहुंच गया। लेकिन जब सतर्कता दल के सदस्यों ने पूरा मामला देखा तो वे भी बंद दरवाजों के पीछे का सच जानकर चौंके बिना नहीं रह सके। आइये जानते हैं बंद दरवाजों के पीछे का सच।
कई दिनों से आ रहे थे गुमनाम फोन
सतर्कता दल यानि विजीलेंस वालों का कहना है कि उन्हें कई दिनों से गुमनाम फोन के जरिये शिकायत मिल रही थी रोहतक और सोनीपत में बंद दरवाजों के पीछे कुछ गड़बड़ की जा रही है। इस पर विजीलेंस टीम ने पुलिस को साथ लिया और पहुंच गई उस स्थान पर जहां यह सब हो रहा था।
अचानक मारा छापा तो सामने आई हकीकत
शिकायतों के आधार पर विजीलेंस की टीम पुलिस को साथ लेकर रोहतक के टेकनगर मोहल्ले में छापा मारा। इसके साथ ही सोनीपत के उमाशंकर वाली गली में भी छापा मारा। विजीलेंस ने पुलिस के साथ एक के बाद एक इस तरह सात जगह छापे मारे और बंद दरवाजों की हकीकत को उजागर कर डाली।
यह है सच
विजीलेंस ने बुधवार की रात को मारे छापों में इन सातों स्थानों पर देखा कि अंदर आर ओ प्लांट लगे हैं। विजिलेंस के ईएक्सईएन गीतूराम तवंर ने बताया कि इन आरओ प्लांट में सीधे बिजली चोरी की जा रही थी। विजीलेंस ने मामले दर्ज कर कुल 12 लाख का जुर्माना लगाया है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि 48 घंटे में जुर्माना जमा नहीं कराया तो पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment