दिल मजबूत करना है तो यह रामबाण उपाय देगा आपको फायदा
दोस्तों आजकल ह्रद्य संबंधित बीमारियां अधिक पनप रही हैं। इसके उपचार में न केवल काफी धन खर्च होत है बल्कि लोग इतने परेशान हो जाते हैं कि आत्महत्या तक कर बैठते हैं। आज हम आपको ऐसा घरेलु उपाय बताएंगे जिसे नियमित करने से आप दिल संबंधित रोगों से न केवल बचे रहेंगे बल्कि आपका दिल या ह्रदय इतना मजबूत हो जाएगा कि आप आराम से जीवन जी सकेंगे।
क्या है उपाय
लहसुन की पांच छह कलियों को कूट कर उसमें शहद मिलाकर मिश्रण बना लें। प्रतिदिन सुबह इसे खाएं। इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानि इम्युनिटी पावर बढ़ेगी। इस मिश्रण को नियमित रूप से एक सप्ताह तक खाना ही है। इससे ह्रदय तक जाने वाली धमनियों में जमा वसा बाहर निकल जाएगा और धमनियां खुल जाएंगी। इससे आपका रक्त बिना बाधा ह्रदय तक पहुंचेगा और आप ह्रदय के रोगों से बचे रहेंगे।
डायरिया में भी फायदा
यदि किसी को डायरिया हो गया हो तो उसे भी यह मिश्रण एक या आध चम्मच उम्र के अनुसार खिला दें। इसस पेट का संक्रमण समाप्त होकर डायरिया ठीक हो जाएगा। सर्दी जुकाम से तो यह मिश्रण लाभ देता ही है। अत: इसका उपयोग नियमित किया जा सकता है। गर्मियों में एक दिन छोड़कर इसका उपयोग करना चाहिए।
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी। कमेंट में लिखें। अगर अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। इसी तरह की पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमसे जुडऩे के लिए आप हमें फॉलो करें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment