इस गांव में शराब पीने पर ईनाम में मिलती है साईकिल
दोस्तों क्या आपको पता है अधिक शराब पीने पर आपको उपहार भी मिल सकता है। इतना ही नहीं बल्कि ढोल नंगाड़े बजाकर आपका स्वागत सत्कार भी किया जाता है। आइये आज आपको बताते हैं कि कहाँ होता है ऐसा।
कितनी पी शराब
क्या मिला उपहार
अधिक शराब पीने से ठेकेदार की बिक्री में वृद्धि हुई तो ठेकेदार ने इस शराबी को उपहार के रूप में एक नई साईकिल दे दी।
कहाँ मिला शराबी को उपहार
शराबी को उपहार देने की घटना और कहीं नहीं हुई बल्कि उस जिले में हुई हैं जिस जिले से राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे विधानसभा का चुनाव जीतती आई हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं झालावाड़ जिले की। झालावाड़ जिले के गागरोन रोड़ क्षेत्र के ठेकेदार ललित प्रजापति ने शराबी जगदीश बैरागी को गागरोन चौराहे पर उपहार स्वरूप साईकिल दी और गाजे बाजे ढोल नंगाड़ों के साथ उसे सम्मानित भी किया।
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी। पसंद आई तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। दोस्तों को शेयर करना नहीं भूलें। ऐसी ही अन्य पोस्ट पढऩे के लिए फॉलो करें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment