स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनियों को नोटिस, पर्सनल जानकारी चुराए जाने का शक
स्मार्टफोन बनाने वाली ज्यादातर कंपनियां चीन की हैं और सरकार को डर है कि ये ग्राहकों की जानकारी हैक कर सकती हैं। भारत में करोड़ों लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। सरकार को आशंका है कि स्मार्टफोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट और मेसेजेस में मौजूद पर्सनल जानकारियां को चुराई जा रही हैं।
हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ चीन की कंपनियों को ही यह नोटिस जारी किया गया है। स्मार्टफोन बनाने वाली दूसरी कंपनियों जैसे ऐपल, सैमसंग और भारत की ही कंपनी माइक्रोमैक्स भी उन 21 कंपनियों में शामिल हैं, जिन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी मंत्रालय की ओर से नोटिस जारी किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया, 'सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए कंपनियों को 28 अगस्त तक का समय दिया गया है। हो सकता है कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए ऑडिट भी करवाएं कि वाकई इसका पालन किया जा रहा है या नहीं।' सूत्र ने बताया कि अगर कोई कंपनी नियमों का उल्लंघन करती पाई गई तो उस पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा।
इसके पहले यह खबर भी आई थी कि इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फर्मेशन प्रॉडक्ट्स का चीन से भारी मात्रा आयात हो रहा है और सरकार ने सुरक्षा और डेटा लीकेज से जुड़ी चिंताओं के मद्देनजर इसकी समीक्षा शुरू कर दी है। सरकार की ओर से यह कदम ऐसे वक्त में उठाया गया है कि जब डोकलाम में दोनों देशों के बीच पिछले दो महीनों से गतिरोध जारी है।
No comments:
Post a Comment