डार्क आर्मपिट को कैसे करें गोरा
दोस्तों हम अक्सर देखते हैं कि आर्मपिट में काले निशान हो जाते हैं। या फिर पूरा आर्मपिट काला हो जाता है। गर्मियों में जब हम स्लीवलैस पहनते हैं तो ठीक से अंगड़ाई भी नहीं ले सकते। क्योंकि हमारे आर्मपिट से हमें शर्मिंदा होना पड़ सकता है। लेकिन आज हम आपको ऐसा सस्ता और कारगर घरेलू नुस्खा बता रहे हैं जिससे आपके आर्मपिट का कालापन जाता रहेगा।
क्यों होता है कालापन
आर्मपिट एरिया में डेड सेल्स जमा होते रहते हैं। इस कारण यह स्थान काला हो जाता है। लेकिन कुछ उपाय अपनाकर हमें इसे फिर से से स्किल कलर पर ला सकते हैं।सामग्री
सबसे पहले हमें चावल का आटा लेना है। अगर यह उपलब्ध नहीं हो तो बेसन भी काम में ले सकते हैं। इसके अलावा दूसरा तत्व है कॉफी पाउडर। यह अच्छी कंपनी का लें। और तीसरी चीज है ओलिव ऑयल। ऑलिव ऑयल नहीं मिले तो नारीयल तेल भी काम ले सकते हैं। यह ऑर्गेनिक होगा तो ज्यादा अच्छा रहेगा।एसे बनाएं स्क्रब
दो चम्मच चावल का आटा या बेसन लें। एक चम्मच कॉफी पाउडर और एक चम्मच ऑलिव आयल या नापरीयल का तेल लेकर तीनों को आपस में चीनी मिट्टी के बर्तन में डालकर अच्छी तरह मिला लें। यह एक पेस्ट बन जाएगा।कैसे करें उपयोग
इस पेस्ट को करीब पांच मिनट तक आर्मपिट पर लगाएं और गोल गोल घुमाकर मसाज करें। करीब पांच मिनट तक अच्छी तरह मसाज करें। फिर इसे पंद्रह मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें। इसके बाद इसे साफ पानी से धो लें। सप्ताह में करीब तीन चार बार ऐसा करने से आर्मपिट का रंग बदलने लगेगा और कालापन जाता रहेगा।दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। अच्छी लगी तो लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। ऐसी ही अन्य पोस्ट पढ़ते रहने के लिए और हमसे जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो करना नहीं भूलें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment