छह करोड़ लोग ढूंढ रहे हैं कमरा नंबर 34 का राज
दोस्तों आप सब ने हॉरर फिल्म देखी होंगी। उनमें एक कमरा होता था। जिसमें आने जाने की मनाही होती थी। पूरी फिल्म में उस कमरे को लेकर दर्शकों की क्यूरोसिटी होती थी कि आखिर उसमें है क्या। जब इसका राज खुलता था तो दर्शक अचंभित रह जाते थे। ऐसा ही एक कमरा है जिसके बारे में आजकल काफी क्यूरोसिटी है। यह कमरा नंबर ३४ है। तो आइये आज आपको बताते हैं कि यह कमरा है कहां और क्यों आज इसे लेकर इतनी क्यूरोसिटी है।
कहां है आखिर कमरा नंबर ३४
यह कमरा नंबर ३४ राजस्थान के जयपुर के जयपुरिया हॉस्पिीटल एंड मेडिकल कॉलेज में स्थित है। राजस्थान के चिकित्सामंत्री ने जब इसके बारे में एक सभा में जिक्र किया तो पूरे राजस्थान की जनता में यह कमरा नंबर ३४ चर्चा का विषय बन गया है और मीडिया में छाया हुआ है। आखिर चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने एसा क्या कहा इस कमरे के बारे में कि यह इतना अधिक चर्चा में आ गया कि जिसे देखो इसकी ही चर्चा है।कैसे आया चर्चा में
क्या कहा मंत्री ने जो कमरा नंबर ३४ इतना चर्चा में आ गया
चिकित्सामंत्री कालीचरण सर्राफ ने कहा कि कमरा नंबर ३४ में उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों को वीआईपी इलाज दिया जाएगा। उनका विधानसभा क्षेत्र मालवीय नगर है। यानि मालवीय नगर के लोगों को इस अस्पताल के कमरा नंबर ३४ में विशेष उपचार दिया जाएगा। बस इसी बात से कमरा नंबर ३४ आज पूरे राजस्थान की ६ करोड़ जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और मंत्री इस बयान से फंस गए हैं। क्योंकि यह समानता के अधिकार का हनन है।क्यों फंसे मंत्री
मंत्री के इस बयान की सभी लोगों ने निंदा की और मीडिया ने सवाल खड़े कर दिए। मीडिया का कहना है कि यदि किसी विशेष विधानसभा क्षेत्र के लोगों को ऐसे वीआईपी उपचार दिया जाएगा तो बाकी लोग कहां जाएंगे। दूसरी बात इतने लोगों को वीआईपी उपचार देना संभव कैसे हुआ। मंत्री ने इस बयान से यह साबित कर दिया है कि बोलने से पहले सोचना जरूरी नहीं होता। वे इसी बात को फॉलो करते हैं।दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। अच्छी लगी तो लाइक और शेयर करें। ऐसी ही अन्य पोस्ट पढऩे के लिए और हमसे जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो करना नहीं भूलें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment