रोक के बाद भी यहां खुले आम पशु हो रही पशुबलि
रींगस के भैरू बाबा का मेला
सीकर जिले के रींगस कस्बे में भैरू बाबा के मेले में प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मेले में श्रद्धालुओं ने रोक के बाद भी जमकर पशुबलि दी। इससे पहले शनिवार मध्य रात्रि को भोग आरती के बाद लक्खी मेला प्रारंभ हुआ। मेले में देश के कोने-कोने से भैरू बाबा के भक्त बाबा के दरबार में पहुंचे और भैरू बाबा के जात-जुड़ेले उतार कर बाबा से मन्नत मांगी। मेले के दौरान अव्यवस्थाओं का आलम रहा। मेले में पशु बलि निषेध के बाद भी खुले आम उल्लंघन होता रहा। जिला कलक्टर के आदेशों को धता बताते हुए पशु बलि दी गयी। मेले के लिए मन्दिर प्रशासन ने दर्शनों के लिए कोई व्यवस्थाए नही की। इसके चलते गर्मी के कारण छोटे बच्चों को कतारों में परेशानी का सामना करना पड़ा 7मेले के दौरानहालांकि सूर्य मण्डल समाज सेवा समिति एवं स्काउट गाइडो ने सम्भाल रखा था व्यवस्था का मोर्चा जबकि पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाए पर्याप्त नही रही।
No comments:
Post a Comment