नेपाली छात्रा ने की अलवर में खुदकशी
अलवर। अलवर कोतवाली थाना इलाके की तंवर कॉलोनी में ग्यारहवीं की छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फिलहाल आत्महत्या की वजह परिवार की कमजोर आर्थिक हालत को बताया जा रहा है।
शहर कोतवाली पुलिस को मृतक छात्रा के परिजनों ने बताया कि मोबाइल की मांग अधूरी रह जाने के कारण छात्रा ने यह कदम उठाया। मृतका छात्रा का परिवार नेपाल से वर्ष 2000 में अलवर के तंवर कॉलोनी में रह रहा था। परिवार में माता-पिता के अलावा मृतक छात्रा के दो बहनें और एक भाई भी है। एक दिन पूर्व मृतक छात्रा ने अपनी मां से मोबाइल लेने की जिद करते हुए कहा कि स्कूल में उसे छात्राएं पढ़ाई नहीं करने देती। इसलिए उसे मोबाइल चाहिए। ताकि वह मोबाइल के जरिए अपनी पढ़ाई कर सके। जिस पर मृतका छात्रा की मां ने पिता की तनख्वाह मिलने के बाद मोबाइल देने की बात कही। इससे पहले ही छात्रा ने अपनी चुनरी का फंदा बनाकर पंखे से लटक जान दे दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उधर आर्थिक तंगी की बात भी सामने आई है। परिजन छात्रा की स्कूल फीस नहीं भर पा रहे थे। इस कारण उसे स्कूल में बार बार कहा जा रहा था। छात्रा इस बात से भी डिप्रेशन में थी और उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment