सांवले पन से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका
दोस्तों वैसे तो सांवलापन कोई खराब नहीं होता। लेकिन फिर भी महिलाएं अपने सांवलेपन से छुटकारा पाना चाहती हैं। इसके लिए वे कई तरह के उपाय भी करती रहती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं सांवलेपन से छुटकारा पाने का सबसे आसान और घरेलु उपाय। जिससे आप आसानी से घर में ही सांवली से गोरी हो सकती हैं।
लाल टमाटर और अंगूर का उपयोग
जिन महिलाओं का रंग सांवला है उन्हें चेहरे पर लाल टमाटर काटकर गोल गोल घुमाकर मसाज करनी चाहिए। यदि टमाटर सूट नहीं करता हो तो आप अंगूर का रस भी चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे आप जल्द ही सांवलेपन से छुटकारा पा सकती हैं। आपकी त्वचा चमकने भी लगेगी।
खीरे का पानी जबरदस्त असर करता है
यदि आपका चेहरा सांवला है तो आप एक खीरे को छीलकर उसके कुछ स्लाइस काट लें। इन टुकड़ों को दो गिलास पानी में उबालें। इन्हें तब तक उबालें जब तक पानी आधा न रह जाए। यह गजब का टॉनिक बन जाता है। इस पानी से नियमित चेहरा धोएं। आपको सांवलेपन से शीघ्र छुटकारा मिलेगा और चेहरे पर गजब का निखार आ जाएगा।
चावल का पानी कितना कारगर
सांवले चेहरे के लिए चावल का पानी भी अच्छा असरकारक होता है। सबसे पहले आप चावल को पानी में करीब २४ घंटे के लिए भिगोकर रख दें। इसके बाद इस पानी से आप अपना मुंह धोएं। इससे चेहरे पर निखार तो आएगा ही सांवलेपन और काली झांइयों से भी छुटकारा मिलेगा।
दोस्तों आपको जानकारी कैसी लगी। कमेंट में बॉक्स में लिखें। अगर अच्छी लगी हो तो लाइक शेयर कीजियेगा। इसी तरह की पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमसे जुडऩे के लिए आप मुझे फॉलो करें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment