चोर ले उड़े १५ लाख, ग्रामीणों ने दिखाई सक्रियता
पुलिस की ताबड़तोड कार्रवाई के बाद भी अलवर में अपराधियों के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं। बीती रात अलवर के उद्योग नगर थाना इलाके के एक घर से अज्ञात चोर करीब 15 लाख रुपए का माल ले उड़े। पुलिस से अधिक यहां ग्रामीण सतर्क नजर आए और उन्होंने अपने अपने स्तर पर चार जनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस इस मामले में ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है ।उद्योग नगर थाना पुलिस के अनुसार वारदात मीणापूरा गांव में कैलाश मीणा के घर में हुई है। यह परिवार अपने नए मकान में सोया हुआ था। पुराने मकान में उन्होंने जेवरात रखे हुए थे। इसी बात का फायदा उठाते हुए चोरों ने सूने मकान में धावा बोल दिया और ताला तोड़कर मकान में घुसे। चोरों ने संदूक वगैरह को खंगाला और उनमें से करीब 35 तोला सोना 5 किलो चांदी सहित अन्य सामान पार कर ले गए ।
जब मकान मालिक कैलाश मीणा ने उद्योग नगर थाना पुलिस को सूचित किया तो ग्रामीणों ने भी सक्रियता दिखाई और अपने स्तर पर ही चोरों की तलाश शुरू कर दी। ग्रामीणों को वहां कुछ संदिग्ध मिल भी गए और उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
चोरी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड की सहायता से खोजबीन करने की कोशिश की, लेकिन चोरों का कोई पता नहीं चला है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले रखा है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment