बस एक कप कच्चे दूध के इस फायदे से अनजान हैं आप
दोस्तों आजकल सुन्दरता बहुत जरूरी चीज हो गई है। क्योंकि कहा भी जाता है फस्र्ट इंप्रेशन इस लास्ट इंप्रेशन। लेकिन फस्र्ट इंप्रेशन के लिए आखिर ऐसा हम क्या करें कि वह बहुत ही अच्छा और प्रभावित करने वाला रहे। क्योंकि आजकल सभी इतने व्यस्त हैं कि उन्हें खुद पर ध्यान देने का समय नहीं है। तो आइये आज आपको बताते हैं केवल एक ऐसा उपाय कि आपका फस्र्ट इंप्रेशन बहुत अच्छा पड़ सके।
क्या करना है
फ्रेशनेस के लिए हम रोजाना नहाते हैं। गर्मियों में तो हम दो या तीन बार तक नहाते हैं। लेकिन इसी स्नान में आपको बस थोड़ा सा परिवर्तन करना है। करना यह है कि आपको प्रतिदिन नहाने से पहले एक-डेढ़ कप कच्चा दूध अपनी पानी से भरी नहाने की बाल्टी में डालकर उसे अच्छी तरह मिला लेना है। फिर आप इस पानी से नहा लें। यह आपको रोजाना करना पड़ेगा। इससे जो फायदे आपको मिलेंगे वह आपका फस्र्ट इंप्रेशन सुधारने में काफी मददगार साबित होंगे।
क्या हैं फायदे
ब्यूटीशियन रेखा सोनी बताती हैं कि कच्चे दूध और पानी से भरी इस बाल्टी से नहाने के दो बड़े फायदे हैं। पहला तो यह कि आपके बाल एकदम सिल्की और शाइनिंग रहेंगे। दूसरा आपकी खूबसूरती निखरेगी। यानि कि दो काम एक साथ और किसी क्रीम को लगाने की जरूरत भी नहीं। तीसरा फायदा भी है। वह है सनबर्न में फायदा। इस पानी से नहाने पर आप पर सन बर्न नहीं होगा।
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में लिखें। अच्छी लगी तो शेयर और लाइक करें। ऐसी ही अन्य पोस्ट पढऩे के लिए और हमसे जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो करना नहीं भूलें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment