गुरमीत राम रहीम की निजी गाड़ी की तलाशी में मिली चीजें देख पुलिस का भी हो गया दिमाग खराब
बलात्कार के आरोप में दस वर्ष की सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम किसी भी दृष्टि से न तो इंसा था न ही समाज सेवक। वह था तो केवल समाज का कलंक। जांच एजेंसियों ने जब राम रहीम का निजी वाहन खंगाला तो उसमें ऐसी ऐसी चीजें मिली जिसे देखकर उसके दुराचारी होने के सबूत साफ हो गए। यह भी साबित हो गया है कि राम रहीम गलत था और अब डेरा समर्थक यदि उसका समर्थन करते हैं तो वे भी गलत हैं।
और काला हो गया चेहरा
मैसेंजर ऑफ गॉड बताने वाला डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम वास्तविक चेहरा उसके वाहन में मिली चीजों से और काला हो गया है। वह इतना रंगीन मिजाज था कि उसकी लग्जरी गाड़ी में ऐसा सामान मिला जो कि एक दुराचारी के वाहन से ही मिल सकता है।पुलिस ने खंगाली गाड़ी
जब सजा होने के बाद राम रहीम को जेल भेज दिया गया तो पुलिस ने उसके वाहन की तलाशी भी ली। अंदर जो कुछ भी मिला उसे देखकर पुलिस की आंखें भी फटी की फटी रह गई हैं। जांच के दौरान राम रहीम के इस वाहन में महिलाओं के निजी वस्त्र पाए गए हैं। इसके अलावा कई आपत्ति जनक चीजें और दवाएं भी उसके वाहन में मिली। पुलिस ने इन्हें कब्जे में ले लिया है। इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।दफ्तर भी चलता था गाड़ी में
राम रहीम की इस लग्जरी गाड़ी में ही उसका दफ्तर भी चलता था। उसकी गाडयि़ों में फोटो स्टेट मशीन प्रिंटर स्कैनर और अन्य उपकरण पाए गए हैं। कई प्रकार की कागजी कार्रवाई या आदेश राम रहीम गाड़ी में बैठे बैठे ही निपटा देता था। डेरा की गाडयि़ों में बड़ी मात्रा में राशन भी मिला है। राशन की मात्रा इतनी है कि अगर वो दो महीने भी कोई बाहर रहे तो उसे कमी नहीं होगी।दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। अच्छी लगी तो शेयर व लाइक करें। ऐसी ही अन्य पोस्ट पढऩे के लिए और हमसे जुड़ रहने के लिए हमें फॉलों जरूर करें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment