नारकोटिक्स विभाग ने 52 क्विंटल डोडा पोस्त व डेढ़ किलो अफीम पकड़ी
राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले के निम्बाहेड़ा उपखंड इलाके के गांव बड़ावली में बुधवार को नारकोटिक्स विभाग मध्यप्रदेश के दल ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दल ने यहां अवैध रूप से संग्रहित कर रखा हुआ 52 क्विंटल डोडा चूरा व डेढ़ किलो अफीम बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स विभाग नीमच के उपायुक्त प्रमोदसिंह ने बताया कि आज सुबह निवारक दल के अधीक्षक डी.एन. कुमार के नेतृत्व में राजस्थान के कनेरा थाना क्षेत्र के गांव बड़ावली स्थित जगदीश धाकड़ के बाड़ेनुमा मकान पर छापा मारा गया। इस छापामार दल में पांच वाहनों में सवार दल के सदस्य थे। बाड़े की तलाशी लेने पर वहां 264 बोरों में भरा करीब 52 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा व डेढ़ किलो अफीम बरामद किया गया। दल को आशंका है कि यह सामान तस्करी के लिए संग्रहित किया गया था। उन्होंने बताया कि मौके से जगदीश को एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है। यह माल वह कहां से लाया ओर किसे सप्लाई करना था आदि के बारे में नारकोटिक्स डिपार्टमेंट पूछताछ कर रहा है। भारी मात्रा में पकड़े गये डोडा चूरा को ले जाने के लिए निवारक दल को दो ट्रक मंगवाने पड़े। जिनमें भरकर यह माल नीमच ले जाया गया।
No comments:
Post a Comment