दुनिया की इन पांच खूबसूरत महिलाओं के बारे में जानकर दिल दे बैठोगे आप
पहले नंबर पर हैं अमरीका में जन्मी ३० वर्षीय हॉलिवुड एक्टे्रस एलेक्जेंड्रा डडारिया। ये अपनी मदहोश कर देने वाली आंखों के लिए जानी जाती हैं।
दूसरे नंबर पर हैं डकोटा जॉनसन। डकोटा फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे से चर्चा में आई। ये अपनी आश्चर्यजनक सुंदरता और मासूमियत के लिए जानी जाती हैं। इनकी उम्र महज २७ वर्ष है।
तीसरे नंबर पर हैं एमा वाटसन। दुनिया की आधी से अधिक आबादी इनकी सुंदरता की कायल है। एमा ब्रिटिश मूल की हैं और छोटे बच्चों के लिए कार्य कर रही हैं।
चौथे नंबर पर हैं भारतीय अभिनेत्री और सुंदरी दीपीका पादुकोण। ये अपनी सुंदरता ही नहीं गे्रेसनेस के लिए भी जानी जाती हैं। फिलहाल दीपीका हॉलीवुड फिल्म ट्रपल एक्स में काम करने के कारण चर्चा में हैं।
No comments:
Post a Comment