बैरन बनी बरसात और क्यों रूठे जंवाई सा
दोस्तों बरसात किसे अच्छी नहीं लगती। लेकिन जब यही बरसात बैरी बन जाए तो मुंह से आह ही निकलती है। राजस्थान और गुजरात में इन दिनों ऐसे ही हालात चल रहे हैं। गुजरात के साथ साथ पश्चिमी राजस्थान के कई जिले और इधर दक्षिणी राजस्थान के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। जबकि पूर्वी राजस्थान बरसात के लिए तरस रहा है। तो आइये जानते हैं ताजा हालात और इसके कारण।
भौगौलिक स्थिति
राजस्थान सूखा प्रदेश है। गुजरात का भी राजस्थान से लगता हिस्सा रेतीला ही है। यहां पश्चिम में थार का मरूस्थल है जहां कभी टेथिस सागर हिलोरे मारता था। लेकिन भूगर्भिक हलचलों के कारण वहां आज रेत है। दूसरे पश्चिम राजस्थान में बाड़मेर की धरा पर जहां ऊपर रेत है वहीं अंदर पथरीली और जिप्सम की मोटी परत है। इस कारण बरसात का पानी नीचे नहीं जा पाता और बाढ़ का रूप ले लेता है।
कैसे रूठे गए जंवाई सा
राजस्थान का वर्षा का औसत ५३ के करीब है। पश्चिम का तो पांच ही है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बाडमेर, जालौर, पाली, सिरोही में इतनी बरसात हो रही है कि बादल फटने की बातें हो रही हैं। दक्षिण में बांसवाड़ा एसडीएम कुछ ही दिन पहले बरसात के पानी में बह गए थे। तीन दिन बाद उनका शव मिला था। मारवाड़ का अमृत सरोवर कहलाने वाला पाली के सुमुरपुर में जवांई बांध उफन रहा है मानो जंवाई सा नाराज हो गए हैं। यहां बचाव के लिए सेना उतारनी पड़ी है। एनडीआरएफ और वायु सेना बचाव कार्य पर है। उत्तर लाई एयरफोर्स स्टेशन में पानी घुस गया है। जोधपुर में एयरफोर्स स्टेशन के भी यही हालात हैं।
सांपों का डर
मैं जोधपुर रह चुका हूं। वहां बरसात में सबसे अधिक डर सांपों का होता है। जब भी बरसात होती है तो पानी भर जाता है और सांप काफी मात्रा में सड़कों पर दिखते हैं। पानी में उन्हें देख पाना मुश्किल होता है। यह खतरे की घंटी भी है। कई बार तो बरसात के पानी में बहकर आए सांप घरों के लोहे के दरवाजों में फंसे हुए मिलते हैं। जिन्हें देखकर बाद में भगाया जाता है। यह मैंने जोधपुर प्रवास के दौरान खुद ने देखा है।
सौ साल का टूट गया रिकॉर्ड
पश्चिमी राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू को लोग अभी तक रमणिक स्थान के बारे में जानते हैं। लेकिेन यहां इस बार सौ वर्ष का बरसात का रिकॉर्ड टूटा है। यहां पिछले २४ घंटे में ३२ इंच पानी गिरा है। बाढ जैसे हालात हैं और लोग घरों में कैद होने की बजाय बचाव के लिए भाग रहे हैं। बचाव दल लोगों को बचाने में लगे हुए हैं।
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी। अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। लाइक और शेयर जरूर करें। इसी तरह की और पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमसे जुड़े रहिये। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment