युवती के साथ दुष्कर्म के बाद किया ऐसा...यह सुन चौंक जाएंगे आप
खैरथल थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि इस मामले में दूसरे आरोपी सुभाष बंजारा को भी टपूकड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया है। आमिर खां को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। तीसरा आरोपी अर्जुन फरार है। पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है।
खैरथल थानाधिकारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि खैरथल कस्बे की एक 19 वर्षीय युवती को तीन लोग नशीला पदार्थ पिलाकर बाइक पर तिजारा की तरफ ले गए। वहां एक ढाबे में तीनों ने उसे हवस का शिकार बनाया और वीडियो बना लिया। इस वीडियो से वे लड़की को ब्लैकमेल करते रहे और एक वर्ष तक उसका देह शोषण करते रहे। बदनामी के डर से यह लड़की सब सहती रही। इसके बाद भी बदमाश नहीं माने और लड़की का वीडियो वाट्सएप पर डाल दिया। तंग आकर लड़की ने अपनी मां के साथ थाने जाकर तीनों के खिलाफ गुुरुवार को मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने युवती की शिकायत पर एक आरोपित आमिर खां जोगी को उसी दिन हिरसात में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया था। जबकि उसके दो साथियों की तलाश जारी थी। इनमें से दूसरा सुभाष भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। तीनों युवक युवती को वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करते और कई बार उसके साथ दुष्कर्म कर चुके थे। युवती के आनाकानी करने पर युवकों ने उसका वीडियो वाटसएप पर डाल दिया था। पुलिस का कहना है कि तीसरे आरोपित को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment