RBSK will provide free treatment for CHD Child | दिल में छेद की बीमारी का उपचार निशुल्क करवाएगा आरबीएसके - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 1, 2023

RBSK will provide free treatment for CHD Child | दिल में छेद की बीमारी का उपचार निशुल्क करवाएगा आरबीएसके

RBSK will provide free treatment for CHD Child

दिल में छेद की बीमारी का उपचार निशुल्क करवाएगा आरबीएसके

दिल में छेद की बीमारी का उपचार निशुल्क करवाएगा आरबीएसके

जन्मजात थी दिल में छेद (CHD) की बीमारी, सभी को आपरेशन डेट मिली

18 बच्चों को मिलेगा निशुल्क उपचार

राजस्थान के दौसा जिले के 18 परिवारों में एक साथ खुशियां आई हैं। ये वो परिवार हैं जिनके आंगन के नन्हें फूल खिलने से पहले ही बीमारी की चपेट में आ गए थे। अब इन सभी 18 आंगनों में ये नन्हें फूल खिल सकेंगे। सभी 18 बच्चों का निशुल्क उपचार हो सकेगा। दौसा जिले के विभिन्न गांवों-ढाणियों से इन बच्चों को ढूंढकर निकाला है राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत कार्यरत टीमों ने।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सुभाष बिलोनिया ने बताया कि दौसा जिले में भी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत कुल 10 टीमें सभी पांचों ब्लाॅकों में कार्यरत हैं। ये टीमें आंगनबाडी केन्द्रों और स्कूलों में जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच और स्क्रीनिंग करती हैं। बीमार पाए जाने पर उन्हें हायर सेंटर पर उपचार के लिए रैफर किया जाता है। 

दिल में छेद की बीमारी का उपचार

अभियान के नोडल प्रभारी जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एसआर मीणा हैं। डाॅ मीणा ने बताया कि अभियान के तहत 41 तरह की जन्मजात बीमारियों का निशुल्क उपचार किया जाता है। इनमें प्रमुख रूप से कटा होठ व तालु, दिल में छेद, पैरों का मुडना, मोतिया बिंद या आंखों संबंधित बीमारियां, मुख व दांतों संबंधित बीमारियां, कान की बीमारियां, गर्भाश्य जनित बीमारियां, स्किन, विजन संबंधित बीमारियां, एनिमिया, कुपोषण, अतिकुपोषण आदि बीमारियां भी शामिल हैं। दौसा जिले के जिन 18 बच्चों का उपचार आरबीएसके के तहत किया जाना है उन सभी को दिल में छेद की बीमारी है। जो कि आपरेशन के बाद बिल्कुल सही हो जाएंगे।

दिल में छेद की बीमारी का उपचार

जिले के इन बच्चों का होगा निशुल्क उपचार

आरबीएसके के एडीएनओ डाॅ नरेश शर्मा ने बताया कि महावीर काॅलेज, महावीर मार्ग सीए स्कीम जयपुर में 29 व 30 अप्रैल को एक शिविर लगाया गया था। जिसमें दौसा जिले से 21 ऐसे बच्चों को यहां स्क्रीनिंग के बाद उपचार व जांच के लिए जयपुर ले जाया गया जिन्हें दिल में छेद की समस्या होने की आशंका थी। जयपुर में जांच के बाद तीन बच्चे सामान्य पाए गए हैं। शेष 18 बच्चों को आपरेशन की तारीख दी गई है। ये आपरेशन 14 जुलाई से 28 अगस्त के बीच गुजरात में अहमदाबाद व राजकोट के सत्यसाईं अस्पताल में निशुल्क किए जाएंगे। बांदीकुई ब्लाॅक के 10, दौसा ब्लाॅक के 3, सिकराय ब्लाॅक के 4 और लालसोट ब्लाॅक के एक बच्चे का आपरेशन निशुल्क किया जाएगा।

दौसा जिले में बांदीकुई ब्लाॅक के प्रीति पुत्री अनिल निवासी बाढ बगीची, आरव पुत्र हरीश निवासी गुल्लाना, कुनाल पुत्र दीपक निवासी अरनिया, अंकिता पुत्री राजाराम निवासी बडियाल खुर्द, कुरूमीत पुत्री सतीश निवासी फते का बास, दिव्यांशु पुत्र महेन्द्र निवासी वीरपाल की ढाणी, अमरजीत पुत्र पवन निवासी चेची की ढाणी, दिव्या पुत्री सुशील निवासी सोडाला प्रथम, खुशी पुत्री प्रदीप निवासी नांगल झामरवाडा, गुरूदत्त पुत्र नरेश निवासी अक्षय पुरी, गुंजन पुत्री सूरजमल निवासी बांदीकुई, जयश्री पुत्री भूपेन्द्र निवासी बांदीकुई, दिव्यांशी पुत्री रघुवीर निवासी बांदीकुई शामिल हैं। 

दिल में छेद की बीमारी का उपचार

इसी प्रकार सिकराय ब्लाॅक के रामगला पुत्र अमरसिंह निवासी उदलवाडा, शिवानी पुत्री पप्पू सैनी निवासी नहामा, अवनी पुत्री ममतेश निवासी करोडी, सृष्टी पुत्री धर्मराज निवासी करोडी शामिल हैं। दौसा ब्लाॅक के आजाद पुत्र फैलीराम मीणा निवासी बिशनपुरा, मोनिका मीणा पुत्री शिवराम मीणा निवासी कुशला का बास, मनीषा पुत्री सीताराम निवासी बडागांव और लालसोट ब्लाॅक के वंश पुत्र तेज सिंह निवासी डिगो लालसोट का उपचार आरबीएसके के तहत निशुल्क किया जाएगा।

तीन माह चलेगा फुलवारी त्रयमास

डाॅ शर्मा ने बताया कि अप्रैल, मई और जून 2023 तीन माह आरबीएसके फुलवारी त्रयमास चलाया जा रहा है। इस दौरान आरबीएसके की टीमें सभी आंगनबाडी केन्द्रों में जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच और स्क्रींनग निशुल्क करेंगी। इसलिए अपने बच्चों को आंगनबाडी अवश्य भेजें और स्वास्थ्य की जांच भी कराएं। यह निशुल्क की जाती है।

दिल में छेद की बीमारी का उपचार

YIP 2023 Young Interns Program Notification Guideline

YIP 2023 Young Interns Program Official Website

YIP 2023 Application Form

YIP 2023 District wise Vacancy Notification 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad