Ashoka Foundation Camp For Handicapped persons | निशक्तों को मिले उपकरण, तो चल पडी जिंदगी
- अशोका फाउंडेशन का मेगा शिविर
अलवर, 12 मार्च । अशोका फाउंडेशन और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर के तत्वावधान में दो दिवसीय निशक्त कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं उपकरण वितरण शिविर का शुभारम्भ शनिवार को सुबह 11 बजे यहां बस स्टैंड, गायत्री मंदिर रोड स्थित नसिया जी जैन वाटिका में हुआ। फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया धीरज जैन ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से विकलांगों का चयन कर उन्हें कृत्रिम अंग जैसे जयपुर फुट, कत्रिम हाथ, श्रवण यंत्र, ट्राई साइकिल, कैलिपर्स, व्हील चेयर, बैसाखी, विजुअल स्टिक आदि का निशुल्क वितरण किया गया।
शिविर का शुभारंभ विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ केके गुप्ता, भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ धीरज जैन, माणक चंद गुप्ता व नसिया जी के नरेन्द्र जैन ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। संचालन माधव सेवा समिति के विमल कुमार जैन ने किया। इस अवसर पर भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ धीरज जैन ने कहा कि विज्ञान की प्रगति से विकलांगता दिव्यांगता में परिवर्तित हुई है। आजकल ऐसे उपकरण संभव हैं, जिनकी बदौलत शरीर का कोई अंग खोने के बाद भी वापिस पाया जा सकता है और जीवन की गाडी को आराम से चलाया जा सकता है। अशोका फाउंडेशन वर्षों से यही प्रयास कर रहा है कि ऐसे भाई-बहिन जिनके अंग किसी हादसे में या अन्य कारणों से अनुपयोगी हो गए हैं, उन्हें कृत्रिम अंग लगाकर या सहयोगी उपकरण प्रदान कर जीवन की मुख्य धारा से जोडा जा सके। शिविर में उन्होंने गोविंदगढ से आई बर्फिना को व्हील चेयर व अन्य दिव्यांगों को ट्राई साईकिल व अन्य सहयोगी उपकरण भेंट किए। शिविर में पहले दिन 116 दिव्यांगों को ट्राई साईकिल, 32 को व्हील चेयर, 57 को श्रवण यंत्र, 12 को बैसाखी, 20 को जयपुर फुट और 27 दिव्यांगों को कैलिपर्स लगाए गए। इस अवसर पर आरएएस अधिकारी जितेन्द्र सिंह नरूका, अनुराग जैन, नीतेष सोनी, महेंदर जैन, राजेंद्र जैन, अनुज जैन, हरीश जैन, प्रदीप जैन भी मौजूद थे।
आज भी होंगे रजिस्टेªशन
शिविर में रविवार को भी ऑन स्पॉट रजिस्टेªशन कराए जा सकेंगे। इसके लिए आधार कार्ड, सक्षम स्तर पर जारी विकलांगता प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साईज के फोटो की जरूरत होगी। आवेदन पत्र कार्यक्रम स्थल पर भी भरा जा सकता है।
No comments:
Post a Comment