Man is capable of emotion - Mahant Balaknath Yogi |
भाव से इनसान होता है सक्षम-महंत बालकनाथ योगी
239 Divyang got benefits on first day at Ashoka Foundation's Divyang Artificial Organ Transplant Camp, Alwar
अशोका फाउंडेशन के दिव्यांग कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में पहले दिन मिला 239 दिव्यांगों को लाभ
Ashoka Foundation's Divyang Artificial Organ Transplant Camp, Alwar
अलवर, 9 जनवरी। अलवर सांसद महंत बाबा बालकनाथ योगी ने कहा है कि जीव के कल्याणार्थ लगातार प्रयास करना ही हम सब का दायित्व है। इस तरह के प्रयासों के लिए कोई सक्षम होता है और कोई नहीं, लेकिन जिसके अंदर मानव कल्याण का भाव आ जाता है वह सक्षम हो ही जाता है।
इसलिए उद्देश्य पवित्र हो तो साधन और सुविधाएं बनती चली जाती हैं, सहयोग मिलता चला जाता है। अलवर सांसद महंत बालकनाथ शनिवार को यहां गायत्री मंदिर रोड स्थित नसियाजी जैन वाटिका में अशोका फाउंडेशन की ओर से आयोजित दिव्यांग कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे।
Ashoka Foundation's Divyang Artificial Organ Transplant Camp, Alwar
Ashoka Foundation's Divyang Artificial Organ Transplant Camp, Alwar
उन्होंने कहा कि अशोका फाउंडेशन का यह प्रयास बहुत सराहनीय है, क्योंकि इसमें मानव कल्याण का भाव छिपा हुआ है। इसलिए हम सब का दायित्व बनता है कि तमाम व्यस्तताओं को दरकिनार करते हुए इस तरह के कार्यक्रमों में सहयोग करें। यह सहयोग ही संगठन के लिए प्रोत्साहन और दिव्यांगों के लिए संबल बन सकता है। इससे पहले फाउंडेशन की अध्यक्ष डाॅ सोनिया धीरज जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। बाबा बालक नाथ ने कहा कि मानव के कल्याण के लिए यह कार्यक्रम है।
उसी भाव को रखना चाहिए। जैसा भाव इनके मन में है वैसा सभी के मन में हो। क्योंकि भाव से ही हम सब सक्षम हैं। सबसे बडी पूंजी और शक्ति मानव कल्याण का भाव ही है।
भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और दिल्ली में एडीशनल कमिशनर इनकम टैक्स डाॅ धीरज जैन ने कहा कि कोरोना काल में सामान्यजन का जीवन व्यथित हो गया था। दिव्यांग भाई-बहिनों की समस्या और भी बढ गई। ऐसे में कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए यह शिविर आयोजित किया गया, ताकि दिव्यांग भाई-बहिनों की मदद की जा सके।
आज होगा हियरिंग एड का वितरण
Ashoka Foundation's Divyang Artificial Organ Transplant Camp, Alwar
Ashoka Foundation's Divyang Artificial Organ Transplant Camp, Alwar
अशोका फाउंडेशन की अध्यक्ष डाॅ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि शिविर में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के विशेषज्ञों ने शनिवार को पहले दिन 33 दिव्यांगों को जयपुर फुट लगाया गया।
इसके अलावा 9 लोगों को कृत्रिम हाथ लगाए गए। शिविर में 30 कैलिपर्स, 33 बैसाखियां, 26 व्हील चेयर और 108 ट्राई साइकिलों का वितरण निशुल्क किया गया।
दिव्यांगों की सहायता के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे, जिन पर पंजीयन भी किया गया। 25 से अधिक स्वयं सेवकों ने दिव्यांगों की पंजीयन, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण और उपकरण वितरण में सहयोग प्रदान किया। दिव्यांगों और उनके साथ आए परिजनों के लिए शिविर में भोजन और अन्य व्यवस्थाओं का भी उचित प्रबंध किया गया था। उन्होंने बताया कि रविवार को भी शिविर आयोजित किया जाएगा।
|
रविवार को शेष रहे दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, कैलिपर, बैसाखी, व्हील चेयर वितरण किया जाएगा और कृत्रिम अंग भी प्रत्यारोपित किए जाएंगे। इसके अलावा हीयरिंग एड का निशुल्क वितरण जरूरत के आधार पर किया जाएगा। कानों से जिन्हंे कम सुनाई देता है या फिर बिल्कुल सुनाई नहीं देता उनका परीक्षण ईएनटी विशेषज्ञ करेंगे।
इस अवसर पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी जितेन्द्र सिंह नरूका, डाॅ केके गुप्ता, सी ए श्रीकिशन गुप्ता, माधव सेवा समित के अध्यक्ष ओम प्रकाश बडाया, महामंत्री विमल जैन, प्रदीप जैन, नसिया जी अध्यक्ष कुलदीप जैन, अशोका फाउंडेशन के संदीप गौड, राजेन्द्र जैन , हरीश जैन, नसिया के अध्यक्ष कुलदीप जैन, राजा वारानष्टक, अनुराग जैन, जोगेन्द्र सिंह चैहान ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment