69000 Assistant Teacher Exam Result & Merit List | Revised Answer Key 8-9 May 2020 PDF | - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 9, 2020

69000 Assistant Teacher Exam Result & Merit List | Revised Answer Key 8-9 May 2020 PDF |

69000 Assistant Teacher Exam Revised Answer Key 8-9 May 2020 PDF | Result & Merit List

दोस्तों 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की रिवाईज्ड आंसर की जारी की जा चुकी है। साथ ही इसका परिणाम भी जारी कर दिया गया है। आप अपना परिणाम और मैरिट लिस्ट यहां देख सकते हैं। हम आपको अन्य अपडेट भी देते रहेंगे।

दोस्तों उत्तरप्रदेष में परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम मंगलवार दोपहर जारी हो गया था और बुधवार को इस परिणाम को हम सभी देख सकते हैं। इसके लिए सबसे बढिया है आप परीक्षा नियामक प्राधिकारी ( उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ) की आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक करें।


69000 Assistant Teacher District Allotment & Merit List

69000 Assistant Teacher Exam 2019-20 Result   

69000 Assistant Teacher Exam 2019-20 Merit List

69000 Assistant Teacher District wise Senction Post

69000 Assistant Teacher काउंसलिंग के लिये सफल छात्रो की सूची

69000 Assistant Teacher सम्बंधित आगामी सूचनाओ के लिये यहा देखे


यह आप सभी जानते हैं कि स्लेबस के बाहर से पूछे गए हिन्दी साहित्य के तीन प्रश्नों के तीन नंबर यानि सभी का के लिए एक-एक नंबर सभी अभ्यर्थियों को एक समान रूप से दे दिए गए हैं। आप जानते हैं कि 6 जनवरी 2019 को आयोजित परीक्षा के लिए पंजीकृत 431466 अभ्यर्थियों में से 409530 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनमें से 146060 (35.66 प्रतिशत) अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोशित किए गए हैं।

इसमें से

सामान्य वर्ग के 36614

ओबीसी 84868

एससी 24308

एसटी के 270 अभ्यर्थी पास हैं।

स्लेबस के अनुसार बात करें तो

डीएलएड (बीटीसी) करने वाले 38610

शिक्षामित्र 8018

बीएड 97368

अन्य पाठ्यक्रम करने वाले 2064 अभ्यर्थी सफल हैं।

यह सर्वविदित है कि इस परीक्षा की संषोधित आंसर की पहले ही जारी हो चुकी है और इसमें बिना कोर्ट के दखल के परिर्वतन संभव नहीं होगा।

इधर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र एसोसिएशन ने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया है। वकील अनुराग अग्राहारी के अनुसार याचिका में अन्य लोग भी जुड सकते हैं और इस याचिका के जरिये इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने या उसे रद्द करने की मांग की गई है।

आप यह जानते ही हैं कि विगत सप्ताह बुधवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती 60-65 प्रतिशत अंकों के आधार पर करने के आदेष दिए थे और इसके लिए तीन महीने का समय सरकार को दिया था। आदेश के मुताबिक सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 65 फीसदी यानि 97 अंक और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 60 फीसदी यानि 90 अंक लाना जरूरी होंगे। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि कोर्ट के निर्णय के क्रम में एक सप्ताह के भीतर 69000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया सुनिष्चित करते हुए जुलाई अगस्त तक नियुक्ति या बाहली की जाए।

Revised Answer Key Link

 


 

69000 Assistant Teacher Exam Result

69000 Assistant Teacher Exam Merit List

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad