Why Mobile Phone Heat & How To Solved This Problem | मोबाइल फोन गर्म क्यों होता है | गर्म हो तो क्या करें
दोस्तों आजकल एंडरॉयड स्मार्ट फोन हमारी मुख्य जरूरत बन चुके हैं। वर्क फ्राॅम होम हो या फिर दैनिक जरूरतें। सभी प्रकार के कामों के लिए हमें आजकल एंडराॅयड स्मार्ट फोन पर निर्भर रहना होता है। ऐसे में इनके गर्म होने की समस्या भी आती रहती है। आज हम आपको इस पोस्ट में एंडराॅयड स्मार्ट फोन गर्म क्यों होता है और एंडरायड स्मार्ट फोन गर्म हो तो क्या करें के बारे में बता रहे हैं।
Why Mobile Phone Heat & How To Solved This Problem | मोबाइल फोन गर्म क्यों होता है वीडियो यहा से देखे
अगर आपका एंडरॉयड स्मार्ट मोबाइल फोन गर्म हो रहा है तो सबसे पहले यह जानने की कोषिष करें कि किस फीचर के उपयोग से यह गर्म हो रहा है। कुछ मोबाइल फोन चार्जिंग के दौरान गर्म होते हैं तो कुछ मोबाइल फोन ब्राउजिंग के दौरान बहुत ज्यादा गर्म होते हैं। कुछ मोबाइल फोन कॉलिंग के समय भी गर्म हो जाते हैं। वहीं कुछ फोन रखे-रखे भी गर्म हो जाते हैं।Samsung Galaxy S10 lite Review यहा देखे
कहां से होता है गर्म
इस बात पर भी ध्यान रखें कि आपका मोबाइल फोन किस जगह से ज्यादा गर्म हो रहा है। पूरा बैक पैनल गर्म हो रहा है या फिर नीचे का पैनल ही गर्म हो रहा है। या उपर में गर्म हो रहा है। कुछ मोबाइल फोन में स्क्रीन भी गर्म होने की षिकायतें भी आती हैं।What To Do When Mobile Heat | मोबाइल फोन गर्म हो तो क्या करें
- आपका मोबाइल फोन यदि चार्जिंग में गर्म हो रहा है तो सबसे पहले इसे दूसरे चार्जर से चार्ज कर देखें। जिस पावर शॉकेट में चार्जर का उपयोग कर रहे हैं उसे भी बदल कर देखें और चार्जिंग पिन को अपने मोबाइल फोन से अच्छी तरह कनेक्ट करें। संभव हो तो आॅरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें, अल्टर चार्जर का उपयोग नहीं करें। कई बार बैटरी पुरानी होने या फोन अधिक पुराना होने पर भी गर्म होता है। समझ लो ऐसा है तो आपको अपना मोबाइल फोन बदल लेना चाहिए।
- मोबाइल फोन कई बार अपडेट मांगता है। हम अपडेट करने में लापरवाही करते हैं या भूल जाते हैं। ऐसे में समय समय पर कंपनी से आए अपडेट जरूरी होते हैं। इसलिए अपने मोबाइल को अपडेट करते रहें।
यदि आपका मोबाइल फोन गेमिंग के दौरान बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है तो समझें कि यह आपको नहीं करना है। क्योंकि गेमिंग मोबाइल फोन अलग से आते हैं और ये दमदार होते हैं। साधारण स्मार्ट एंडराॅयड मोबाइल फोन में गेमिंग से भी फोन गर्म हो जाता है। ऐसा नहीं करें।
कई बार हम अनेक एप डाउनलोड कर लेते हैं। इनमें से कुछ एप बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और बैटरी को खाते रहते हैं। इससे भी मोबाइल गर्म हेाता है। इसलिए सेटिंग में जाकर ऐसे ऐप को बंद कर दें।
Staps For You
- इसके लिए सबसे पहले सेटिंग में जाना है।
इसके बाद एप का चुनाव करना है
यहां ऊपर आपको कुछ टैब दिखाई देंगे जिसमें रनिंग एप का भी एक आॅप्शन होगा।
अब यहां से उन एप्लिकेशन को बंद कर सकते हैं जिनका उपयोग नहीं कर रहे हैं।
एप्लिकेशन को बंद करने के लिए सबसे पहले उसे टच करना है और उसे फोर्स स्टॉप कर देना है।
बस हो गया काम। अब आपका मोबाइल गर्म नहीं होगा।
- कॉलिंग के दौरान यदि फोन स्पीकर के पास गर्म हो तो आपको फैक्ट्री डाटा रीसेट करना होगा। फैक्ट्री डाटा रीसेट करने के लिए सेटिंग में जाएं और बैकअप एंड रीसेट में इसे कर लें। इससे भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो सर्विस सेंटर जाएं अपना दिमाग नहीं लगाएं।
फोन की इंटरनल मैमोरी 50 प्रतिषत से अधिक भरी नहीं हो। इससे भी फोन गर्म होता है। इसलिए कम से कम एप रखें और कम से कम डाटा अपने मोबाइल में रखें। डाटा भर जाने पर मोबाइल से डाटा हटाते रहें।
नए फोन में यह समस्या आए और वारंटी खत्म नहीं हुई हो तो छेडछाड नहीं करें और इसे रिप्लेस करा लें।0
याद रखें ऐसे में कभी भी फोन को रूट नहीं करें।
Important information hai sir ye sabhi ko janna chahiye
ReplyDelete