Mob Linching in Alwar Rajasthan
अलवर में फिर मॉब लिंचिंग, भीड़ ने फिर ली एक जान
Mob Linching in Alwar Rajasthan |
जयपुर। मोब लिचिंग रोकने के लिए किए जा रहे तमाम प्रयासों के बाद भी शनिवार को अलवर में एक व्यक्ति की भीड़ ने पीट पीट कर हत्या कर दी। मृतक पर गायों की तस्करी का आरोप लगाते हुए लोगों ने उसके व उसके साथियों के साथ मारपीट की। मामला अलवर जिले के थाना रामगढ के गांव ललामंडी का है। यहां गोवंश लेकर जा रहे व्यक्तियों से शनिवार को प्रात: 12.40 पर मारपीट की गई। सूचना प्राप्त होने के तत्काल बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर वहां मौजूद दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया तथा घायल अवस्था में मिले व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस संबंध में पुलिस थाना रामगढ़ में धारा 143,341,323,302 व 34 आईपीसी में शेष अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
जयपुर रेंज के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हेमन्त प्रियदर्शी ने पुलिस मुख्यालय जयपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि ललामंडी से दो व्यक्ति गायों को लेकर पैदल राजस्थान से हरियाणा की ओर गो-तस्करी करने के लिए जा रहे हैं। सूचना पर रामगढ थाने के एएसआई मोहन सिंह मय पुलिस बल के रवाना हुए। थाने से निकलते ही सूचना देने वाला व्यक्ति नवल किशोर शर्मा मिला, जिसे लेकर पुलिसकर्मी घटलास्थल ललावंडी पहुंचे। ललावंडी में दो व्यक्ति धर्मेंद्र यादव व परमजीत सिंह सरदार निवासी ललावंडी दो गायों को लेकर खड़े थे। एक व्यक्ति घायल अवस्था में कीचड़ में पड़ा था।
प्रियदर्शी ने बताया कि टॉर्च की रोशनी में देखकर व कीचड़ साफ करने के बाद घायल व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अकबर उर्फ रकबर पुत्र सुलेमान मेव (28) निवासी कोल, फिरोजपुर झिरका, जिला नुहू, मेवात, हरियाणा बताया। उसने बताया कि वह और उसका साथी असलम दो गाय खरीदकर लाडपुर से पैदल पैदल ललावंडी के जंगल के रास्ते अपने गांव जा रहे थे । कुछ लोगों ने गौ तस्कर समझकर हमारे साथ मारपीट की, जिससे उसकी पसलियों व हाथ पैर में जगह-जगह चोट आई, यह कहकर वह बेहोश हो गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा घायल अकबर उर्फ रकबर को तत्काल जीप में लिटाकर सीएचसी रामगढ़ अलवर ले जाया गया। सीएचसी में मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, वृताधिकारी अलवर दक्षिण, एफएसएल, डॉग स्क्वायड, एमओबी के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।
अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। मृतक अकबर के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से अलवर में करवाया गया। यहां अलवर में पोस्टमार्टम के बाद भी परिजन शव लेने के लिए तैयार नहीं हुए। उधर, मौके से बरामद गायों को संरक्षण हेतु पुलिस ने गौशाला भिजवाया। मौके पर मौजूद संदिग्ध धर्मेंद्र यादव व परमजीत सिंह सरदार निवासी ललावंडी से थाने पर पूछताछ के उपरांत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में अनुसंधान जारी है। दोषियों के खिलाफ तत्परता से कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment