The friend's house had slept on the terrace, Alcohol drowning death
दोस्त के घर सोया था छत पर, शराब के नशे में नीचे गिरकर मौत
न्यूज सपाटा
अलवर। शहर में एक दोस्त के घर
आए एक युवक की छत से गिरने के कारण मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव
का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार
हरियाणा निवासी बजरंग सिंह पुत्र जीवनराम अपनी पत्नी व बच्चों सहित छाजूसिंह की गली
में किराए के मकान में रहता था।
कल रात वह छाजू सिंह की गली में ही रहने वाले अपने
दोस्त अशोक के घर आ गया और वहीं छत पर सो गया। रात को जब वह पानी पीने उठा तो शराब
के नशे में छत से नीचे गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस
मौके पर पहुंची और शव को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। वहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों
को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment