Scramble with Policemen in the police station phoolbaag bhiwadi Four lawyers arrested
थाने में संतरी के साथ हाथापाई, चार वकील गिरफ्तार
न्यूज सपाटा
अलवर। भिवाड़ी के फूलबाग थाने में शुक्रवार को शांतिभंग के
आरोप में गिरफ्तार किए गए एक युवक का पक्ष लेकर आए हरियाणा के रेवाड़ी निवासी एक
वकील ने थाने में हंगामा किया। जिस पर पुलिस ने उसे भी शांतिभंग में गिरफ्तार कर
लिया।
शुक्रवार देर रात वकील को गिरफ्तार करने के मामले को लेकर भिवाड़ी थाने
पहुंचे रेवाड़ी के चार वकीलों ने थाने में तैनात संतरी के साथ अभद्र व्यवहार और
हाथापाई कर दी। जिस पर चारों वकीलों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया।
साथ ही
चारों वकीलों के खिलाफ थाने में राजकार्य
में बाधा का मामला दर्ज किया गया है। जबकि मामले को लेकर वकीलों और पुलिस के बीच
शनिवार सुबह तक काफी खींचतान चली।
पुलिस ने बताया कि
शुक्रवार को शांतिभंग के आरोप में केशव नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया था।
जिसका पक्ष लेकर रेवाड़ी से आए वकील विजय पुत्र रामकुमार निवासी कसौला चौक ने थाने
में पुलिसकर्मियों से 151 में गिरफ्तार करने की एफआईआर की प्रति मांगी। जब उन्हे
बताया गया कि धारा 151 में कोई एफआईआर नहीं होती, तब भी
स्वयं को अधिवक्ता बता रहा युवक विजय पुलिसकर्मियों से उलझ गया और हंगामा करने
लगा। जिस पर पुलिस ने उसे भी शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
संतरी के साथ की हाथापाई
सीओ सिद्वांत शर्मा ने
बताया कि एक वकील को फूलबाग थाना पुलिस द्वारा पकडऩे की सूचना पर रेवाड़ी के चार
और वकील शुक्रवार देर रात भिवाड़ी थाने पहुंच गए और वहां अपनी ड्यूटी पर तैनात
संतरी राकेश कुमार के साथ अभद्र व्यवहार और धक्कामुक्की कर दी।
मामला बढ़ता देख
थाने में मौजूद अन्य स्टाफ भी मौके पर पहुंचा और चारों वकीलों को भी शांतिभंग के
आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिसकर्मी राकेश कुमार की ओर से थाने में
राजकार्य में बाधा का मामला रेवाड़ी निवासी वकील रविन्द्र यादव, दिनेश
कौशिक, जोगेन्द्र
राव व सुरेश राव के खिलाफ दर्ज कराया गया है।
सीओ सिद्वांत शर्मा ने बताया कि पूरे
मामले में एक युवक सहित पांच वकीलों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया
है। राजकार्य में बाधा के आरोपित चारों वकीलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई
करेंगे।
No comments:
Post a Comment