NET exam fails, then committed suicide by a girl
नेट परीक्षा में फेल हो गई तो कर ली आत्महत्या
न्यूज सपाटा
लवर। नेट परीक्षा पास नहीं
होने पर अलवर जिले के बहरोड निवासी एक युवती ने फांसी लगाकर आत्म्हत्या कर ली। पुलिस
ने मौका मुआयना किया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
बहरोड पुलिस के अनुसार बहरोड
के वार्ड दो निवासी 18 वर्षीय नेहा ने नेट की परीक्षा दी थी। वह फेल हो गई। इस पर उसने
गत रात्रि अपने कमरे के रोशनदान में फंदालगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से एक सोसाइड
नोट मिला है।
उसमें लिखा है कि नेट परीक्षा पास करना ही मेरे जीवन का उद्देश्य था।
मैं इसे प्राप्त नहीं कर पाई। इसलिए आत्महत्या कर रही हूं। साथ ही यह भी लिखा है कि
पिछली तो भी गलतियां हुई हैं उन्हें माफ करना। इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।
सूचना
मिलने पर पुलिस वार्ड दो स्थित युवतीके घर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाया। इसके बाद
शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
No comments:
Post a Comment