A man arrested on betting on IPL
![]() |
अलवर पुलिस गिरफ्त में आईपीएल पर सट्टा लगाने वाला । |
आईपीएल पर सट्टा लगाते एक जना गिरफ्तार
This work was done by sitting in the vehicle
वाहन में बैठकर कर रहा था यह काम
न्यूज सपाटा
अलवर। अलवर शहर के अंतर्गत
कोतवाली थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाते हुए एक जने को गिरफ्तार
किया है। यह व्यक्ति गाड़ी में बैठकर सट्टा लगा रहा था।
पुलिस को सूचना मिली कि अलवर
शहर के बस स्टैँड के अंदर साईंबाबा मंदिर के पास एक वाहन में एक व्यक्ति बैठा है। वह
लोगों को आईपीएल पर सट्टा लगाने के लिए कह रहा है। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना
दे दी।
पुलिस ने बस स्टैँड पहुंचकर उक्त व्यक्ति को दबोच लिया और पूछताछ की। उक्त व्यक्ति
ने अपना नाम शाहिद पुत्र शमशु बताया है और यह फिरोजपुर थाना इलाके के गांव भगोला का
रहने वाला है। पुलिस को उम्मीद है कि सट्टा करोबार के तार हरियाणा तक जुड़े हुए हैं।
पुलिस शाहिद से पूछताछ कर रही है। संभावना है कि उसके और भी साथी हैं और वे अन्य स्थानों
पर आईपीएल पर सट्टा लगाने का काम कर रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने
इससे एक लाख रुपए और वाहन बरामद कर लिया है।
No comments:
Post a Comment